हिमाचल प्रदेश की गुमनाम घाटी के नाम से प्रसिद्ध है पांगी घाटी, खूबसूरती में बेमिसाल

हिंदुस्तान का हिमाचल प्रदेश अपनी अलौकिक खूबसूरती और सुंदरता के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी फेमस है। इस राज्य में मंत्रमुग्ध कर देने वाले ऐसे कई हिल स्टेशन और वैली स्थित हैं जहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। हिमाचल में मौजूद किन्नौर घाटी, कांगड़ा वैली या सोलंग वैली घूमने ज़रूर गए होंगे, लेकिन पांगी घाटी एक ऐसी गुमनाम घाटी है जहां बहुत कम ही लोग घूमने के लिए जाते हैं। समुद्र तल से लगभग 11000 से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पांगी वैली हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है। अद्भुत खूबसूरती और शांत घाटी होने के साथ-साथ पांगी वैली खतरनाक ट्रैक के लिए भी फेमस है।

यह घाटी जिस जगह स्थित है उस जगह के बारे में कहा जाता है कि प्राचीन समय में चंबा के राजा इस घाटी में तैनात लोगों को एक्स्ट्रा किराया दिया करते थे। एक अन्य कहानी है कि प्राचीन समय में ये घाटी मौत के कुएं जैसी थी। पांगी वैली एक नहीं बल्कि कई चीजों के लिए खास है। यह घाटी बर्फीले पहाड़, मैदान और सेब के बागान के लिए बेहद खास है। पांगी वैली खासकर एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक बेस्ट स्थान है। पीर पंजाल और जंस्‍कार पहाड़ों से बनी पांगी वैली खूबसूरत नगीने के समान चमकती हुई एक खूबसूरत जगह है। कई अद्भुत झरनों के लिए भी पांगी वैली खास है।

पांगी घाटी बेहद खूबसूरत लेकिन खतरनाक घाटी है। यहाँ तक पहुँचना आसान नहीं है और रोड भी काफी खराब है। सर्दियों में यहाँ खूब बर्फबारी होती है, रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। बारिश में पहाड़ों की ओर जाना सबसे बड़ी भूल होगी इसलिए आपको गर्मियों में पांगी जाने का प्लान बनाना चाहिए। पांगी घाटी को एक्सप्लोर करने के लिए सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून तक का है। इसके अलावा सितंबर और अक्टूबर में पांगी जा सकते हैं।

किल्लर

किल्लर पांगी घाटी की हेडक्वार्टर है। जहाँ से आने-जाने के लिए बस मिलती है। किल्लर के बारे में कहा जाता है कि ये शिमला का 100 साल पुराना रूप है। अगर आपको जानना है कि पहले शिमला कैसे हुआ करता था? तो आपको किल्लर जरूर आना चाहिए। हिमाचल प्रदेश का ये छोटा-सा कस्बा बेहद खूबसूरत है जो पहाड़ों से घिरा हुआ है। तैरते बादल और हरियाली इस जगह को और भी प्यारा बना देते हैं। किल्लर में कई सारे घर पारंपरिक लकड़ी के बने हुए हैं। पांगी वैली आएं तो इस कस्बे को जरूर देखें।

हुदान

पांगी घाटी में कई घाटियाँ हैं। उन्हीं में से एक है, हुदान। हुदान वैली में 4-5 गाँव है। इस घाटी के सबसे आखिरी गाँव में एक खूबसूरत झील है जो देखने लायक है। इसके अलावा यहाँ पर एक सालाना मेला लगता है। इस मेले में आपको यहाँ के कल्चर को समझने का मौका मिलेगा। हरियाली से भरी ये घाटी बेहद खूबसूरत है। हिमाचल प्रदेश की सही खूबसूरती क्या है? वो आपको ऐसी ही जगहों पर आकर समझ आएगा। पांगी आएं तो इस हुदान घाटी को भी देखा जा सकता है।

धरवास

धरवास पांगी वैली का सबसे बड़ा गाँव है। ये गाँव किल्लर कस्बे के बिल्कुल नजदीक है। ये गाँव बेहद खूबसूरत है और अपने ट्रेक के लिए भी जाना जाता है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पांगी घाटी के खूबसूरत नजारों का दीदार करना चाहते हैं तो आपको इस ट्रेक को जरूर करना चाहिए। किल्लर से 9 किमी. की दूरी पर स्थित ये गाँव समुद्र तल से 8,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। आप ट्रेक करके भी इस गाँव तक पहुँच सकते हैं।

सुरल

सुरल पांगी वैली की एक और एक्सप्लोर की जाने वाली जगह है। किल्लर कस्बे से 22 किमी. की दूरी पर स्थित इस जगह पर एक बेहद खास मोनेस्ट्रीज है। पहाड़ों के बीचों-बीच बनी ये मोनेस्ट्री को देखना किसी जन्नत में होने के जैसा है। गाँव के आखिर में बनी ये मोनेस्ट्री आपका सुकून का अनुभव कराएगी। पांगी घाटी आएं तो इस मोनेस्ट्री को देखना न भूलें।

ट्रेकिंग

पांगी वैली में ऐसे कई ट्रेक हैं जिनको अब तक किसी ने नहीं किया है। ये ट्रेक रूट जांस्कर से कनेक्ट होता है लेकिन अभी तक इसे किसी ने किया नहीं है। अगर आप अपने आपको रोमांच के शौकीन मानते हैं तो इस ट्रेक को जरूर करें। इसके अलावा यहाँ पर तिंगलोती पास ट्रेक भी हैं। जिसको आप कर सकते हैं। ऐसे खूबसूरत दृश्य आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। इसके अलावा आप यहाँ पर परमार वैली और सायचु जैसी कई जगहों को देख सकते हैं। ऐसी जगह पर तो हर घूमने वाले को आना चाहिए। घुमक्कड़ी का असली सुकून ऐसी जगहों पर आकर ही होता है।

कमरू का किला

कमरू का किला पांगी घाटी के तट पर स्थित है और ये अपनी शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां आप शांति के पल बिता सकते हैं और यहां के आसपास के नजारे पर्यटकों के दिल जीत लेते हैं।

शौर

शौर पांगी घाटी का एक पुल है, जो बर्फीली ठंडी नदी पर तैरता है। इस पुल से इस बर्फीली ठंडी नदी का आनंद लिया जा सकता है। अगर आप फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं तो ये जगह इसके लिए भी बेहद सही है। अगर आप हिमाचल का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये जगह आपकी सूची में जरुर शामिल होनी चाहिए, ताकि आप अपने ट्रिप को यादगार और शानदार बना सके।

मंढल बसन देवी मंदिर

पांगी घाटी में मंढल बसन देवी मंदिर स्थित है, जो कि मिंधल देवी को समर्पित है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता रानी से आशीर्वाद लेते हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां मांगी गई मुराद जरुर पूरी होती है।