चाहते हैं बजट में मिले बेस्ट ट्रैवल पैकेज, बुक करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

घूमना हर किसी को पसंद होता हैं। लोग अपनी तनावभरी जिंदगी से आराम पाने के लिए घूमने की प्लानिंग करते हैं। कहीं भी घूमने से पहले अच्छे खासे बजट की जरूरत होती है क्योंकि आने-जाने के अलावा होटल में ठहरने, तमाम जगहों पर घूमने और खाने-पीने में काफी पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में घूमने जाने से पहले सही प्लानिंग का होना जरूरी हैं। आजकल किसी भी अंजान सफर को अच्छे से एन्जॉय करने के लिए ट्रैवल पैकेज बुक करना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रैवल पैकेज बुक कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बजट में बेस्ट ट्रैवल पैकेज बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

सही तरीके से प्लान बनाएं

किफायती दामों में ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे पहले सही तरीके से प्लान बनाएं यानी आप जहां जाने की तैयारी में हैं, वहां कहां-कहां घूमेंगे, आने-जाने, ठहरने, घूमने और खाने-पीने में कितना खर्च होगा। इसका आइडिया ले लें। इससे आपको एक अनुमान लग जाएगा कि कहां कितना खर्च होगा और कहां पैसे बचाए जा सकते हैं।

एक्सट्रा चार्ज चेक करें

ट्रैवल पैकेज में कई सारे हिडेन और एक्सट्रा चार्ज शामिल होते हैं। ऐसे में लोग अक्सर कम पैसे देखकर ट्रैवल पैकेज बुक कर लेते हैं। मगर बाद में उन्हें कई सारे चार्ज देने पड़ सकते हैं। इसलिए ट्रैवल पैकेज बुक करते समय एक्सट्रा चार्ज चेक करना न भूलें।

पैकेज में क्या शामिल करना चाहिए और क्या नहीं

ट्रैवल पैकेज में ज्यादातर यात्रा की कीमत भी शेयर की जाती हैं। लेकिन जिस पैकेज के लिए आप इतनी कीमत देंगे, उसमें क्या शामिल है क्या नहीं, इसकी जांच करनी बेहद जरूरी है। ट्रैवल ऑपरेटर से यात्रा में दी गई व्यवस्था, खाना और यहां तक की लगाए गए टैक्स से जुड़े सवाल पूछें। अगर आप इन सभी टेंशन से बचना चाहते हैं, तो आप अपने ट्रैवल एजेंट्स से इन सबके बारे में लिखित में डॉक्युमेंट ले सकते हैं।

जगहों के बारे में जानकारी लें

ट्रैवल पैकेज बुक करते समय डेस्टिनेशन पर कवर की जाने वाली जगहों का भी ओवरव्यू ले लें। साथ ही ट्रैवल पैकेज में चेक कर लें कि इन जगहों की एन्ट्री फीस पैकेज में शामिल है या फिर आपको अलग से फीस देनी पड़ सकती है।

सुविधाएं सुनिश्चित करें

ट्रैवल पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को भी एक बार जरूर देख लें। ऐसे में रुकने की जगह से लेकर ट्रांसपोर्ट कॉस्ट और खाने का बिल ट्रैवल पैकेज का शामिल है या नहीं, इन बातों की जानकारी भी पैकेज से हासिल कर लें।

पिकअप और ड्रॉप पॉइंट क्या हैं


जिस जगह आप जा रहे हैं, उस जगह टैक्सी आपको कहा से लेगी या कहा ड्राप करेगी, इन सबकी जानकारी अपने एजेंट से पूछ लें। साथ ही जिस डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं, वहां स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए होटल या किसी अन्य स्थान से परिवहन की सुविधा आपके लिए उपलब्ध है या नहीं? ये सवाल भी एजेंट से जरूर करें, इससे वहां पहुंचकर आपको किसी भी तरह की कन्फ्यूजन नहीं होगी।

डाइट पर ध्यान दें

ट्रैवल पैकेज में खाने से जुड़े विकल्पों पर गौर करना न भूलें। ऐसे में नाश्ते के अलावा लंच, डिनर और स्नैक्स मिलने का समय चेक कर लें। साथ ही खाने की लिस्ट में शाकाहारी डिश और मांसाहारी डिशों के ऑप्शन भी जरूर देख लें। वरना ट्रिप के दौरान आपकी डाइट प्रभावित हो सकती है।

पैकेज कैंसिल करने की क्या पॉलिसी है

टूर की तारीख और उसका भुगतान समय से पहले किया जाना चाहिए। किसी भी पैकेज को बुक करने से पहले ट्रैवल एजेंट्स से पूछ लें कि बुक करने के बाद क्या इसमें कोई बदलाव या पैकेज कैंसिल हो सकता है या नहीं? कैंसिल फीस की बात भी अपने एजेंट से जरूर करें।

डॉक्यूमेंट और इंश्योरेंस देखें

ट्रैवल पैकेज बुक करते समय ट्रिप में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी निकाल लें। वहीं ट्रैवल पैकेज में लगेज और पासपोर्ट लॉस पर मिलने वाले इंश्योरेंस की भी जानकारी हासिल कर लें।