चाहते हैं हनीमून ट्रिप ना हो बर्बाद, इन बातों का रखें खास ख्याल

शादियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और नए बनने वाले कपल अपने हनीमून ट्रिप की प्लानिंग भी करने लगे हैं। अक्सर देखा गया हैं कि कई लोग अपनी हनीमून ट्रिप की प्लानिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से उनका यह यादगार सफर बर्बाद हो जाता हैं और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी हैं ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आपका हनीमून ट्रिप अच्छे से बीते। तो आइये जानते हैं ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में...


मौसम का रखें ख्याल

अगर आप अपनी यात्रा के लिए पहाड़ों का रूख कर रहे हैं, तो गर्म कपड़े, जुराबें और मफलर समेत जूते रखना ना भूलें। वहीं, अगर आप समुद्री इलाके की ओर हनीमून ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उस हिसाब से अपनी तैयारी करनी होगी। अगर आप बिना किसी तैयारी के पहुंचते हैं तो सामान खरीदने में न सिर्फ पैसे बल्कि आपका कीमती वक्त भी बर्बाद होगा। ऐसे में मौसम का ख्याल अवश्य रखें और उसी हिसाब से अपना बैग पैक करें।


आइडी प्रूफ रखें साथ
आपके वालेट में यूं तो हमेशा ही आइडी प्रूफ रहता है। लेकिन, अगर आप ट्रिप के हिसाब से बैग चेंज कर रही हैं, तो पासपोर्ट के साथ-साथ अन्य आइडी प्रूफ रखना न भूलें। इससे आपको सफर में दिक्कत नहीं आएगी और अगर अनजाने में आप रास्ता भटक गए हैं या किसी अन्य समस्या का शिकार हुए हैं, तो अपने डॉक्यूमेंट्स की मदद से आप आसानी से अपनी पहचान साबित कर सकते हैं।

हेल्थ का ख्याल रखें

अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है या फिर किसी शारीरिक तकलीफ का सामना कर रही हैं, तो ऐसे में अपनी दवाएं साथ लेकर जाएं। हर स्थान पर केमिस्ट की दुकान आसानी से नहीं मिल पाती है, तो अपनी जरूरी दवाओं के अलावा खांसी, जुकाम, दस्त और उल्टी की रोकथाम जैसी दवाएं भी अपने बैग में अवश्य रख लें ताकि सफर में कोई दिक्कत न आए।

कम से कम सामान कैरी करें

नवविवाहित जोड़ा जब पहली बार कहीं ट्रिप पर निकले तो ज्यादा सामान कैरी करने से बचें। ज्यादा सामान होने से हमेशा आपका ध्यान सामान की देखभाल में ही रहेगा। कम से कम सामान रखने की कोशिश करें और भारी सामान ले जाने से भी बचें। भारी सामान आपकी थकान का कारण साबित होगा और आपकी यात्रा में बाधक का भी कार्य करेगा। साथ ही, हर वक्त किसी न किसी सामान के खोने या फिर टूटने का डर सताता रहेगा। वहीं, अगर आप हल्के-फुल्के सामान के साथ जाएंगे तो आप रिलैक्स्ड भी रहेंगे और उन खूबसूरत पलों का आनंद भी ले पाएंगे।

ज्यादा खरीदारी से बचें

जब भी हम कहीं बाहर जाने की तैयारी करते हैं तो ढेर सारा सामान लेकर जाते हैं। जब हम वापिस आते हैं तो वो सामान और भी बढ़ जाता है। कारण है ढ़र सारी शॉपिंग। अगर आप पहली बार अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने निकली हैं, तो खरीदारी से बचें और घूमने फिरने का आनंद लें। ज्यादा खरीदारी करने के कारण न सिर्फ हम अपना बोझ बढ़ाते हैं बल्कि फिजूल खर्च भी कर देते हैं। जब आप किसी टूरिस्ट स्पॉट से सामान की खरीदारी करते हैं तो कई बार आप ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में खरीदारी से बचें और कम से कम शॉपिंग पर खर्च करें।


ज्यादा खाने से बचें

हम कई बार स्वाद-स्वाद में ज्यादा खा लेते हैं जो न सिर्फ पेट को खराब कर देता है बल्कि यात्रा के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है। अगर आप भी किसी ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं, तो केवल भूख के मुताबिक खाएं अन्यथा आपका भरपेट खाना आपकी यात्रा को यादगार बनाने में रूकावट बन सकता है।