इस गढ्ढे को देखने में तो ऐसा लग रहा है कि सारा पानी इसके अंदर समाता जा रहा है और एक दिन यह दैत्य कार दिखने वाला गड्ढा सब कुछ निगल जाहेगा, इस रहस्यमयी गढ्ढे ने सभी को हैरान किया हुआ है। ये खूबसूरत और रहस्यमयी जगह हाल ही में पुर्तगाल के सेरा डा एस्ट्रेला के डैम कोनकोस के पास पाई गई है। दरअसल ये रहस्यमयी गढ्ढ़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक सिस्टम का एक हिस्सा है।
इस रहस्यमयी गढ्ढे की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है, और जो भी इसे देखता है वै हैरान हो जाता है। हाल ही में इसका वीडियो शूट किया है। इस गड्ढे में आस पास का सारा पानी समा जाता है लेकिन देखने में ये बेहद ही खूबसूरत लगता है।
अब आपको बताते हैं कि ये एक डैम है, जिसे 1955 में बनाया गया था। एक 1519 मीटर लम्बी टनल की सहायता से इसका पानी तालाब तक पंहुचाया जाता है। वीडियो में देखिए इस बेहद ही खूबसूरत और अनोखे गढ्ढे को।