क्या आप भी कर रहे हैं बाइक से लंबी यात्रा करने की प्लानिंग, जरूर करें यह तैयारी

कोरोना के बाद से लोग घूमने के लिए अपने ही साधन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग घूमने-फिरने के शौक को पूरा करने के लिए बाइक राइड करना पसंद करते हैं। कई लोग अपनी बाइक उठाकर घूमने का मजा लेने के लिए निकल जाते हैं। बाइक से लम्बी ट्रिप का मजा लेने के लिए आपको जरूरत होती हैं उसकी सही तैयारी करने की ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। तो आइये जानते हैं बाइक से की जाने वाली लम्बी यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।

शॉर्ट कट न लें

जल्दी पहुंचने या पेट्रोल बचाने के चक्कर में कभी भी अचानक से कोई शॉर्ट कट न लें। पहले जो रास्ता तय किया है या जिसकी जानकारी है, उसी से अपने गंतव्य तक जाएं। अचानक रास्ता बदल डालना आपको मुश्किल में डाल सकता है। जल्दी पहुंचाने वाले रास्ते अधिकतर सुनसान होते हैं और पूरी संभावना है कि अपरिचित रास्तों पर आप भटक जाओ।

फर्स्ट एड किट

गाड़ी में एक छोटी सी फर्स्ट एड किट जरूर रखें। फर्स्ट एड किट में बैंडेज, बेटाडीन, कॉम्बिफ्लेम, जफर आदि दवाइयां जरूर रखें। जो भी दवाएं रख रहे हैं, उन्हें एकबार डॉक्टर को जरूर दिखा दें। हवा-पानी के बदलने से बैचेनी, सिर दर्द होना बहुत सामान्य है इसलिए इनकी दवाएं जरूर रखें ताकि आप रास्ते में परेशान न हों और खुद से ही प्रारंभिक उपचार कर सकें।

दूरी रखकर चलाएं वाहन

रात हो या दिन, किसी भी प्रकार की बाइक को चलाते समय ये जरूरी है कि अपने आगे वाले वाहन से नियमित दूरी बनाकर चलें क्योंकि पता नहीं आगे वाला कब अचानक से ब्रेक मार दे और आपका नुकसान हो जाए। हाईवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं इस तरह से होती हैं। यदि आप अपने आगे वाले वाहन से दूरी बनाकर ड्राइविंग करेंगे तो गाड़ी को संभालने में आपको थोड़ा ज्यादा समय मिल जाएगा।

टूल बॉक्स

वैसे तो गाड़ियों में टूल बॉक्स होता ही है, लेकिन यदि आपकी गाड़ी में नहीं है या फिर उसमें गाड़ी से जुड़े आवश्यक टूल्स नहीं हैं तो अपनी तरफ से आवश्यक औजार जरूर रख लें, रात-बिरात यदि गाड़ी खराब हो जाती है तो इनसे कुछ तो सहायता मिल ही जाएगी। वैसे तो लंबी दूरी की यात्रा करने जा रहे हैं तो गाड़ी को एक बार मैकेनिक को जरूर दिखा दें।

जरूरी कागज

एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर यात्रा के लिए यदि जा रहे हैं तब तो जरूरी कागज अपने साथ रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। गाड़ी से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज, स्वयं का आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सबसे पहले रखें नहीं तो किसी भी परेशानी में फंस सकते हैं।

ब्रेक जरूर लें

गाड़ी नई हो या पुरानी, एक ही रफ्तार पर लंबा चलने से गर्म हो ही जाती है इसलिए 100-125 किमी की दूरी तय करने के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक जरूर लें। गाड़ी के साथ ही आप खुद को भी ब्रेक दें। चाय-पानी करके ताजा हो लें और फिर नई ऊर्जा के साथ अपनी रोड ट्रिप के लिए आगे बढ़ें।