हर कोई अपने जीवन में एक ना एक बार तो विदेश यात्रा पर जरूर जाना चाहता हैं। विदेश यात्रा करने का विचार ही मन में उत्साह भर देता है। पहली बार देश से बाहर निकलकर विदेश यात्रा करने का उत्साह हमारे अंदर सारी भावनाओं को एक साथ ले आता है। पहली बार विदेश यात्रा करने की ख़ुशी ही कुछ और होती है जिसे बयां करना आसान नहीं होता हैं। लेकिन इन खुशियों के आगे एक डर भी होता हैं कि दूसरे देश में जहां कोई भी अपना नहीं हैं वहां कोई तकलीफ आए तो। ऐसे में विदेश यात्रा करने से पहले कुछ मुख्य बातों का आपको पता होना चाहिए। अगर आप भी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो यहां बताई जा रही कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें ताकि आपको यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी न हो। आइये जानते हैं इनके बारे में...
पासपोर्ट रखें तैयारपासपोर्ट अप्लाई करने के बाद विदेश यात्रा का प्लान ना बनाएं। जब आपके पास आपका पासपोर्ट आ जाए तब आप विदेश यात्रा का प्लान करें। साथ ही अपने वीजा स्टैम्प की फोटो भी लें। जब विदेश में किसी होटल में जाएं तो अपने बैग पर जरुर ध्यान दें।
जाने से पहले जान लें कानूनहर देश का कानून अलग-अलग होता है। ऐसे में आप जिस भी देश में जा रही हैं उस देश की कानून के बारें में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हर देश के अपने अलग नियम कानून होते हैं। ऐसे में आपको इसके बारें में ऑनलाइन गूगल पर पढ़ लेना चाहिए ताकि आगे आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
दस्तावेजों को रखें सुरक्षित विदेश यात्रा के लिए कई तैयारियों और बुकिंग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको सब कुछ मैनेज करने के लिए एक सिस्टम तैयार करना होगा। अच्छा होगा अगर आप हर डाक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी और हार्ड कॉपी दोनों साथ में लेकर जाएं, फिर चाहे वो फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग पासपोर्ट ही क्यों न हो। इन कॉपीस को एक जगह बैकपैक या किसी पर्स में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर जल्दी से उन्हें निकाला जा सके। इसके अलावा इन डाक्यूमेंट्स की फोटो खींचकर आप फोन में भी रख लें।
मौसम का लें हालजिस तरह भारत में अलग−अलग महीनों में यहां तक कि अलग−अलग राज्यों में तापमान काफी अलग होता है तो ऐसे में यह आवश्यक है कि आप जिस देश यहां तक कि उस देश के जिस राज्य या शहर में जा रहे हैं, वहां का तापमान कैसा है। जब आपको मौसम की सही−सही जानकारी होगी तो आपके लिए पैकिंग करना यहां तक कि ट्रेवलिंग करना काफी आसान हो जाएगा।
मेडिकल जांच और दवाइयांविदेश यात्रा पर जाने से पहले मेडिकल जांच जरूर करवाएं। अपने साथ जरूरी दवाओं को भी लेकर जाएं। अगर आपकी कोई मेडिकल हिस्ट्री है तो उसका पर्चा भी अपने साथ जरूर रखें। इसके साथ ही अगर पहले से ही आपकी दवाइयां चल रही हैं तो उनको भरपूर मात्रा में साथ रखें क्योंकि जरूरी नहीं है कि जहां आप जा रहे हैं वहां वे दवाइयां मिले ही मिले।
होटल की प्री-बुकिंगविदेश यात्रा के दौरान आपको अपने होटल की प्री बुकिंग कर लेनी चाहिए। ऐसा करने से भी आप अपने पैसे बचा सकते हैं। एयरपोर्ट से निकलने के बाद आपको होटल नहीं ढूंढना पड़ेगा। साथ ही, आप आसानी से बुक किए हुए होटल पर चले जाएंगे। पासपोर्ट और प्री बुकिंग जैसी बातों का ध्यान रखना बहुत अहम है।
खाने में सावधानी बरतेंपहली बार विदेश यात्रा खाना का एक नया खज़ाना खोलती है। हालांकि सबकुछ चखना बेहजद मज़ेदार तो लग सकता है लेकिन ज़रूरी नहीं कि सभी पकवान आपको सूट करें। स्थानीय व्यंजनों, खास तौर पर स्ट्रीट फूड खाने से पहले लोगों से पूछकर और रिसर्च ज़रूर करें। अगर नया या अजीब खाना आपको सूट नहीं करता तो किसी भी कीमत पर उसे ट्राई ना करें। अगर ज़रूरत पड़े तो पैक्ड खान ले जाएँ- इससे बीमार पड़ने का चांस तो कम होगा ही साथ ही पैसों की बचत भी होगी।
नई भाषा के लिए तैयार रहेंविदेश यात्रा करते समय सबसे बड़ी चुनौती जो देखने को मिलती है वो है गैर-अंग्रेजी भाषी देशों में बात करना। अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो टूटी फूटी अंग्रेजी में हम सामने वाले व्यक्ति को समझा देते हैं, लेकिन अगर वो देश ही केवल अपनी भाषा में बोलता हो, तो यह काम बेहद मुश्किल भरा हो सकता है। हमारी सलाह है कि जाने से पहले कुछ स्थानीय भाषा में 'सहायता', 'भोजन', 'शौचालय' जैसे शब्दों का अनुवाद लिखकर ले जाएं। हालांकि अनुवाद में आपकी मदद गूगल भी कर देगा, लेकिन फिर भी अपनी सुरक्षा अपने हाथ में।
सभी से प्यार करें, किसी पर भरोसा ना करेंजहाँ आप अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान बहुत सारे दोस्त बना सकते हैं वहीं धोख़ा होने का जोखिम भी। सच कहें तो ठगों का सामना तो आप हर जगह ही करेंगे चाहे आप कहीं भी जाऍं। यहाँ एकमात्र तरीका है कि आप अपने पैसों के साथ अजनबियों पर भरोसा ना करें। सीमित नकद लेना एक अच्छा विचार है, और अगर आप कहीं छोटा-मोटा धोख़ा खाते हैं तो इसे दिल पर ना लें और इसे अपनी यात्रा को खराब ना करने दें - ये जीवन का एक हिस्सा है, इसलिए आगे बढ़ें और अपनी यात्रा को लाजवाब बनाने की हरसंभव कोशिश करें!