हवाई यात्रा करना सभी पसंद करते हैं जिसमें कम समय में ही लंबी दूरी तय की जा सकती हैं। विदेश यात्रा के लिए तो हवाई सफर ही करना पड़ता हैं। हवाई यात्रा के दौरान प्लेन एयरपोर्ट पर उतरता हैं। आज इस कड़ी में हम नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट की बात करने जा रहे हैं। नेपाल के सभी एयरपोर्ट्स इतनी ऊंचाई पर स्थित हैं जिनके बारे में सोचने से ही लोगों को खौफ आता है। इन्हीं में से कुछ एयरपोर्ट ऐसे हैं जिनका रनवे इतना छोटा है कि यहां से उड़ान भरने और लैंडिंग करने में पायलट के भी पसीने छूट जाते हैं। आइये जानते हैं नेपाल के इन खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में...
लुकला एयरपोर्ट जो लोग लुकला एयरपोर्ट के बारे में जानते होंगे, उन्हें पता होगा ये एयरपोर्ट नेपाल का कितना खतरनाक एयरपोर्ट है। बल्कि देश का ही नहीं पूरी दुनिया में इस हवाई अड्डे को सबसे डेंजरस एयरपोर्ट में गिना जाता है। ये एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के काफी ज्यादा करीब है, जो लोग माउंट एवरेस्ट ट्रेकिंग करते हुए नहीं जाना चाहते हैं, वो इस एयरपोर्ट से सीधा हिमालय जा सकते हैं। हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए रोजाना फ्लाइट्स उड़ान भर्ती हैं। लेकिन खराब मौसम में, या बादल ज्यादा दिखने पर या हवा ज्यादा चलने पर सुरक्षा की वजह से इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है। जानकार हैरानी होगी, रनवे के आसपास 600 मीटर की गहरी खाई भी है।
सिमीकोट एयरपोर्ट सिमिकोट हवाई अड्डा नेपाल का एकमात्र हवाई अड्डा है जो नेशनल रोड नेटवर्क से जुड़ा नहीं है। यह एयरपोर्ट 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पश्चिमी नेपाल में डोल्पा जिले की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एंट्री प्वॉइंट के रूप में काम करता है। किसी भी बड़े शहर या कस्बे से दूर होने के कारण इसे नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से माना जाता है। इस एयरपोर्ट को हुमला हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है। इस एयरपोर्ट पर काफी कम सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ताल्चा एयरपोर्ट ताल्चा हवाई अड्डा नेपाल में मृगु जिले में रारा नेशनल पार्क में मौजूद नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में जाना जाता है। ये एयरपोर्ट भी और एयरपोर्ट की तरह ही 2,735 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां ज्यादातर वक्त आपको बर्फ ही दिखाई देगी, जिस वजह से प्लेन के फिसलने की संभावना बढ़ जाती है और ठंड में इंजन बंद होने के साथ-साथ कई और समस्याएं होने की कई और हादसे हो सकते हैं।
मुस्तांग एयरपोर्टमुस्तांग एयरपोर्ट को भी नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है। इस एयरपोर्ट को जोमजोम हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट मुस्तांग जिले का प्रवेश द्वार है जिसमें जोमसोम, कागबेनी, तांगबे, लो मंथांग और मुक्तिनाथ मंदिर शामिल हैं। यह समुद्र तल से 2,736 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। मौसम साफ रहने पर इस एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं लेकिन मौसम में बदलाव और तेज हवाएं चलने पर इस एयरपोर्ट को बंद और फ्लाइट्स को डिले कर दिया जाता है। सुबह के समय इस पूरे क्षेत्र में काफी तेज हवा चलती हैं। इसके अलावा पूरे साल इस एयरपोर्ट में विजिबिलिटी काफी कम रहती हैं।
डोल्पा एयरपोर्ट डोल्पा हवाई अड्डा, जिसे जुफाल हवाई अड्डे के नाम से भी जानते हैं, नेपाल का बेहद ही खतरनाक हवाई अड्डा है। ये एयरपोर्ट 2,499 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। नेपाल के डोल्पा जिले में मौजूद ये एयरपोर्ट भी कम खतरनाक नहीं है।
पोखरा एयरपोर्टपोखरा हवाई अड्डे को भी नेपाल का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा माना जाता है। इस एयरपोर्ट को इसी साल 1 जनवरी 2023 को खोला गया है। पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार 15 जनवरी 2023 को एक बड़ा विमान हुआ है। जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे। विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।