देश की ये 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन प्रसिद्द है बैचलरेट ट्रिप के लिए, बनाए अपना प्लान

आपने फिल्मों में देखा ही होगा कि किस तरह शादी से पहले दूल्हा और उसके दोस्त बैचलर पार्टी करते हैं और आजकल तो दुल्हन भी अपनी बैचलर पार्टी का लुत्फ़ उठाती हैं। आजकल यह एक ट्रेंड बनता जा रहा हैं। इसके लिए आजकल बैचलरेट ट्रिप प्लान किए जाते हैं जहाँ दोस्तों के साथ मजा-मस्ती की जा सकें। ऐसे में सबसे जरूरी होता हैं जगह का चुनाव। इसलिए आज हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी डेस्टिनेशन की जानकारी लेकर आए हैं जो बैचलरेट ट्रिप के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

गोवा
पूरी दुनिया में पार्टी करके चाहे जितना भी मजा आए लेकिन गोवा की तो बात ही अलग होती है। इंडिया का पार्टी कैपिटल गोवा बैचलर पार्टी और बैचलर्स के लिए जन्नत की तरह है। यहां आप खूबसूरत बीच, एडवेंचर स्पॉर्ट्स, लेटनाइट फैंसी क्लबिंग के साथ क्रूज पार्टी भी एंजॉय कर सकते हैं। सबसे खास बातो तो यह कि आप यहां किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं।

नासिक
अगर आप वाइन लवर है तो यह जगहे आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आप अलग-अलग तरह की वाइन का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक बढ़िया जगहें है। अगर आप मार्च-जून और सितंबर-अक्टूबर में शादी कर रहे हैं तो यह घूमने के लिए बिल्कुल बढ़िया जगह है क्योंकि इस वक्त यहां का मौसम काफी सुहावना होता है।

अंडमान-निकोबार आईसलैंड
अगर आप भी बैचलरेट ट्रिप के लिए बीच पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अंडमान निकोबार आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां पर बहुत सारे बीच हैं, जहां आप पार्टी का फुल टू मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां के वॉटर स्पोर्ट्स आपके ट्रिप का मजा और भी बढ़ा देंगे। वैसे तो आप यहां कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं लेकिन नवंबर से मई में घूमने के लिए बिल्कुल सही है।

पुडुचेरी
यहां के खूबसूरत बीचों में आप अपनी पार्टी का भरपूर मजा ले सकते है। कॉबल्ड स्ट्रीट, हेरिटेज प्रॉपर्टीज, आर्किटेक्चर, कैफे के साथ लगे बीच-साइड प्रोमनेड पुडुचेरी की मुख्य अट्रैक्शन है। इसके अलावा आप यहां के बीचों में वॉटर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं। अगर आपकी शादी अक्टूबर से मार्च में हो रही है तो यहां घूमने के लिए जरूर आएं।

अलेप्पी
अलेप्पी या अलाप्पुझा के नाम से मशहूर केरल के इस शहर को 'पूरब का वेनिस' भी कहा जाता है। इस शहर में आप वेनिस शहर की तरह झीलें, समुद्र और हरियाली का मजा ले सकते है। इतना ही नहीं, योजनाबद्ध तरीके से बने इस शहर की बहुत सी जगहों को आप हाऊस बोट्स में बैठकर देख सकते है। यहां का सनराइस और सनसेट का नजारा दुनियाभर में फेमस है। नवंबर से फरवरी में शादी कर रहे हैं तो यहां घूमने का प्लान बनाएं।