रहने और खाने का नहीं हैं कोई भी सहारा, पहुंच जाइए इन 5 गुरुद्वारों की शरण में

जब भी कभी लोग घूमने जाते हैं तो देखने को मिलता हैं कि इस दौरान लोग अपना खर्चा कम करने के लिए रहने और खाने में एडजस्ट करने लगते हैं। इसके लिए लोग सस्ते से सस्ता होटल और रेस्टोरेंट तलाशने में लगे रहते हैं। अब जरा सोचिए कि आप घूमने जा रहे हों और वहां आपको फ्री में रुकने के साथ-साथ खाना भी फ्री में मिल जाए तो कैसा रहे। हांलाकि लोगों को बहुत कम ही ऐसी जगह मिलती है जहां पर सस्ते में खाया और रूका जा सके। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे गुरुद्वारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा मिल जाती हैं। तो जब भी आपके पास कोई सहारा ना हो इन गुरुद्वारों की शरण में जा सकते हैं। आइये जानें इनके बारे में...

गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब

भारत की राजधानी यानी दिल्ली में राजीव चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब भारत का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। यहां हर दिन हजारों सिख धर्म के साथ-साथ और अन्य धर्मों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली घूमने के लिए निकल रहे हैं और आपको फ्री में खाना भी खाना और रात को रुकना भी है तो आप यहां आसानी से रूक सकते हैं। जी हां, यहां सुबह-शाम चलने वाली लंगर में आप खाना खा सकते हैं और साइड में मौजूद विश्राम कक्ष में रुक भी सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।

गुरुद्वारा गोविंद घाट

उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे गोविंद घाट गुरुद्वारा है। यहां की शांत, वातावरण और हरियाली आपको मन की शांति देगा। यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं। गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। जब कभी भी उत्तराखंड दर्शन का प्लान करें एक बार इस जगह का रुख जरूर करें।

गुरुद्वारा श्री हरिमन्दिर साहिब

पंजाब के अमृतसर में मौजूद गोल्डन टेंपल यानी श्री हरिमन्दिर साहिब दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां हर रोज लाखों देशी और विदेशी सैलानी माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। विश्व भर में प्रसिद्ध श्री हरिमन्दिर साहिब में आप आसानी से खाना खा सकते हैं और फ्री में ठहर भी सकते हैं। यहां भी सुबह और शाम के समय लाखों भक्त लंगड़ में भोजन करते हैं यहां मौजूद विश्राम कक्ष में आराम करते हैं। आपको बता दें कि लंगर में खाना खाने और फ्री में ठहरने का अनुभव लेखक भी उठा चुका है।

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब

पटियाला का गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब बहुत ही प्रसिद्ध गुरुद्वारा हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां स्नान करने से सभी चर्म रोग दूर हो जाते हैं। यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अगर आप पटियाला में हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में फ्री सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर लंगर खा सकते हैं और यहां पर फ्री में रूकने की भी व्यवस्था है। यहां पर भी आपको बाकि गुरुद्वारे की तरह एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है।

गुरुद्वारा मणिकरण साहिब

भारत के हिमाचल प्रदेश में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में सैलानी कुछ अधिक ही संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप हिमाचल की पार्वती वैली यानी कुल्लू घूमने जा रहे हैं तो आप मणिकरण/मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा में रुक सकते हैं। जी हां, गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब एक ऐसी पवित्र जगह तो है ही साथ में आप यहां फ्री में रात के समय विश्राम कक्ष में रूक सकते हैं। यहां भी अन्य गुरुद्वारों की तरह लंगर में सुबह और शाम के समय भोजन कर सकते हैं।