आपने बहुत सी ऐसी रहस्यमयी और खतरनाक जगहों के बारे में देखा और सुना होगा जिसे देखकर आपको आश्चर्य हुआ होगा। ऐसी ही एक खतरनाक जगह है जापान में, जहां जाने पर प्रतिबंध लगा है। इस जगह को ब्लडी पॉंड यानी खूनी झरना के रूप में जाना जाता है, इस तालाब के पानी को देखने के बाद आपको यही लगेगा कि यहां लाल खून खौल रहा है। इस तालाब को नर्क का द्वार भी कहा जाता है। दुनियाभर से लोग इस तालाब की एक झलक पाने आते हैं।
इस तालाब का पानी खून की तरह सुर्ख लाल है। नर्क के द्वार की तरह लगने वाली इस जगह को दूर से देखने पर ऐसा लगता है मानों खून उबल रहा हो और इसी को देख लोग काफी डर हो जाते हैं। वहीं इस तालाब में तैरना सख्त मना है क्योंकि इसका तापमान 194 फॉरेनहाइट रहता है। इस झील का पानी खून की तरह लाल होने की वजह लोहे और नमक की अधिक मात्रा है।
बताया जाता है कि यहां पानी की सतह से भाप वाष्पित होती रहती है। कभी-कभी तो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह तालाब लोगो को अपनी ओर खींच रहा है। जिस वजह से लोग वहां जाने से खौफ खाते हैं।