300 वर्ष पुराना है रानीखेत में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर

शिव मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर को पंचवेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर भारत के राज्य उत्तराखंड, रानीखेत में स्थित है। यह मंदिर रानी खेत में स्थित है। रानीखेत के गांधी चैक से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर का नाम रानीखेत के प्रसिद्ध मंदिरों में आता है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 300 वर्ष पुराना है। भगवान शिव के लिंग पर चांदी की परत चढाई गई है। इस मंदिर का पुनः निर्माण का कार्य 1986 में प्रारम्भ किया गया था जो 1992 सम्पन्न हुआ था। मंदिर का रखरखाव का कार्य मंदिर के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। भगवान शिव के मंदिर की वास्तुकला उत्तराखंड के अन्य पुराने मंदिरों जैसी है। शिव मंदिर में भगवान राम परिवार और माता दुर्गो का मंदिर भी है। शिव मंदिर में यात्रियों के लिए धर्मशाला का भी निर्माण किया गया है। धर्मशाला में यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया हैै।

शिव मंदिर में सभी त्योहार मनाये जाते है विशेष कर शिवरात्रि, दुर्गा पूजा, नवरात्र के त्योहार पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिर को फूलो व लाईट से सजाया जाता है। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण श्रद्धालुओं के दिल और दिमाग को शांति प्रदान करता है।