राजस्थान का यह गांव है अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर, घूमकर मिलेगी मन को शांति

राजस्थान अपनी कला संस्कृति के लिए जितना विश्वभर में प्रसिद्ध है उतना ही पर्यटन स्थलों के लिए भी राजस्थान के किले, ऐतिहासिक स्मारक और हेरिटेज होटल इन सभी को निहारने के लिए देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी पर्यटक आतें है। राजस्थान में कई ऐसी जगह है जहां लोग छुट्टियां बिताना पसंद करते है.....लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान में एक ऐसा गाँव भी है जहां आपके मन को शान्ति मिलेगी और ग्रामीण माहौल का एहसास भी.... रेत के बीचों बीच बसा यह गांव है नागौर के खींवसर विधानसभा क्षेत्र का आकला गाँव जिसे सैंड ड्यून्स विलेज के नाम से भी जाना जाता है। यह अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस लेख के जरिए आज हम आपको खीवंसर गांव और उनके आस पास के घूमने के बेस्ट जगह के बारें में बताएंगे। जहां आप रेतीले धोरों के बीच अपने इस शानदार सफर का मजा उठा सकते है।

कैसे पहुंचे

वैसे तो खींवसर घूमने के लिए सर्दियों का मौसम बेस्ट है। यहां पहुंचने के लिए आपको जोधपुर पहुंचना होगा। यहां से आपको बस और लोकल गाड़ियां आसानी से मिल जाएंगी, जिसके जरिए आप खिमसर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेन और बस दोनों की सुविधाएं मिल जाएंगे।

खींवसर ड्यून्स विलेज


अगर आप भी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए किसी शांत जगह का प्लान बना रहे है तो नागौर के इस गाँव से बेस्ट जगह आपके लिए कोई ओर नहीं हो सकती है। खींवसर क्षेत्र के आकला गाँव के खींवसर ड्यून्स विलेज धोरों के बीच बनाया गया एक रिजॉर्ट है। यहाँ पर आपको ठहरने के लिए झोपड़ी मिल जाएगी जो पूरी तरह से गांव का अनुभव कराएगी। लेकिन इन झोपड़ियों के अंदर से लग्जीरियस सुविधाएं दी गई है। अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ साथ इन झोपड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। खींवसर ड्यून्स विलेज एडवेंचर करने के लिए परफेक्ट प्लेस हैं। स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ सफारी के अलावा रेत के टीलों में कैमल सफारी का अपना ही एक अलग आनंद है। इस डेजर्ट एरिया में ठहरने के लिए हट्स बनाएं गए हैं, जहां आप सुकून से बैठकर आसपास के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। यही नहीं शाम के वक्त राजस्थानी डांस, म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते हैं। साथ ही आप यहां नाइट में लालटेन की रोशनी में डिनर का मजा भी उठा सकते है।

नागौर किला

राजस्थान के ऐतिहासिक और खूबसूरत किलों के लिए प्रचलित है। राजस्थान में कई ऐसे शाही किले देखने को मिल जाएंगे, जो राजस्थान के कल्चर को दर्शाते हैं। नागौर फोर्ट राजस्थानी वास्तुकला और डिजाइन का आदर्श उदाहरण है। यह मुगल शासक अकबर और शाहजहां द्वारा बनाया गा था। इसमें एक बड़ा परिसर और विशाल दीवारें बनी हुई हैं। किले के परिसर में भगवान गणेश और कृष्ण को समर्पित दो मंदिर हैं, जो बेहद आकर्षित हैं। अगर आप खींवसर जाते है तो आप इस किले में जरूर घूमें।

खींवसर के पास है ओसियान

खींवसर के पास स्थित ओसियान एक ऐसी जगह है, जहां कई हिंदू और जैन मंदिर हैं। यहां दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आप यहां टूरिस्ट कैमल सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। वहीं जनवरी और फरवरी के महीने में यहां नागौर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जहां देश और विदेश से लोग आते हैं और इस महोत्सव का लुत्फ उठाते हैं।

बॉलीवुड की भी पसंद बना खींवसर

राजस्थान में बॉलीवुड के कई फिल्मों और गानों की शूटिंग होती आई है इसी कड़ी में खींवसर भी अब बॉलीवुड की पसंद बनता जा रहा है। आकला के इस सैंड ड्यून्स खींवसर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। रेतीले धोरों की इस धरती पर अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान, सहित गोविंदा भी शूटिंग के लिए आ चुके हैं।