राजस्थान के एक शहर पुष्कर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है, जोकि सात दिनों तक चलता है। पुष्कर की सुरम्य झील के तट पर आयोजित, मेले को देखने दूर देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। राज्य प्रशासन भी इस मेले को विशेष महत्व देता है। स्थानीय प्रशासन इस मेले की व्यवस्था करता है एवं कला संस्कृति तथा पर्यटन विभाग इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। आइये जानते हैं,इस मेले के बारे में कुछ खास रोचक तथ्य बताने जा रहे, जिसके बाद आप भी इस एक बार इस मेले का हिस्सा जरुर बनना चाहेंगे..
# अगर आपने अभी तक गर्म गुब्बारे की सवारी नहीं कि, तो इसका लाभ पुष्कर मेले में जरुर उठायें..आसमान में ऊपर उड़ते हुए नीचे पुष्कर का मेला देखना बेहद अद्भुत लगता है।
# मेला है तो मेले में कई मुकाबले भी होंगे, लेकिन यहां जो मुकाबले देखने को मिलते हैं..वो बेहद दिलचस्प होते हैं..जैसे मटका फोड़,लंबी दाढ़ी,ब्राइडल कम्पटीशन आदि।
# अगर आपको संगीत से प्यार है, तो आपको पुष्कर मेले में जरुर शिरकत करनी चाहिए..यहां आप कई जबरदस्त बैंड की लाइव परफॉरमेंस का मजा ले सकते हैं।
# लजीज राजस्थानी व्यंजन एक राजस्थानी यात्रा बिना राजस्थानी खाने के कभी पूरी नहीं होती...सैलानी इस मेले में राजस्थानी खाने यानी बाटी-चूरमा,गट्टे की सब्जी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं..साथ ही जबरदस्त शॉपिंग का भी।
# इस वर्ष से आप पुष्कर के मेले में आसमान में उडती हुई रंग बिरंगी पतंगों को भी देख सकते हैं..जोकि पुष्कर की पतंग के नाम से जाना जायेगा