प्री वेड शूट के लिए ढूंढ रहे है परफेक्ट लोकेशन, बेस्ट है भारत की ये जगह

कपल्स में आजकल प्री वेडिंग का बहुत क्रेज है। कपल्स अपनी शादी को ख़ास बनाने के लिए अपने प्री वेड के लिए नई और अच्छी डेस्टिनेशन को इंटरनेट पर सर्च करते रहते है।प्री-वेडिंग शूट यानि कैमरे में शादी से पहले खूबसूरत जगह पर कुछ यादगार पलों को कैप्चर करना है। असल में जीवन खूबसूरत भावनाओं को संजो लेना ही तो है। क्योंकि जब भविष्य में आप पीछे मुड़कर देखते हो तो ये खूबसूरत पल आपके चेहरे को सुकून से भर देते हैं। शादी के मौसम में हर कपल प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छी जगह की तलाश में लगे रहते हैं, जिससे फोटोग्राफर उनकी अच्छी तस्वीरें क्लिक करके उनके इस शूट को मेमोरेबल बना सके। लेकिन प्री वेडिंग शूट की खूबसूरत तस्वीरों के लिए एक परफेक्ट लोकेशन की भी जरूरत होती है, जहां आप और आपका पार्टनर उन खूबसूरत पलों को कैद कर सके। अगर आप भी कुछ ऐसी ही परफेक्ट लोकेशन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो प्री वेडिंग शूट के लिए ही बनी हुई हैं। वैसे तो भारत में बहुत ही सुंदर जगहें हैं लेकिन इनमें से कुछ जगहें आजकल प्री-वेडिंग के लिए ट्रेंड में है। ये जगहें ऐसी हैं कि ये आपके दिल दिमाग को छू जाएंगी।

गोवा

गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या के लिहाज से चौथा सबसे छोटा राज्य है। हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक गोवा घूमने आते हैं। गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। गोवा के नाम सुनते ही चमचमाती धूप, नीला समंदर, पुराने चर्च समेत कई तस्वीरें हमारे दिमाग में उभरने लगती हैं। इसलिए गोवा भारत में प्री वेडिंग शूट के लिए एक बेस्ट जगह है। यहां पर आपको कई मशहूर पर्यटन और दर्शनीय स्थल देखने को मिल जाएंगे। गोवा में एक से एक रिजॉर्ट्स, बीच और ऐतिहासिक स्थल हैं, यहां आप अपनी थीम के अनुसार फोटो शूट कर सकते हैं। गोवा निश्चित रूप से देश के कुछ बेहतरीन समुद्र तटों का घर है और यहाँ का बटरफ्लाई बीच बेहद सुंदर है। यदि आपको बटरफ्लाई बीच पर समुद्र तट-थीम, प्री-वेडिंग शूट करवाना है तो यह एक बेहतरीन जगह है।

जयपुर

जयपुर जिसे गुलाबी नगर या पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है, यह एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह राजस्थान की राजधानी है। जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है। जयपुर, प्री वेडिंग शूट के लिए भारत में एक प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है। यहाँ यदि आप प्री वेडिंग शूट करवाते हैं तो यकीन मानिये वो लम्हे आपके जेहन में हमेशा तरोताजा रहेंगे और आपके वो पल बेहद खूबसूरत पल बन जाएंगे। यहाँ आपको फोटोशूट के लिए किले, महल, शानदार रिजॉर्ट मिल जाएंगे। जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एक शानदार प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। जयपुर शहर की पहचान यहाँ के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है जो यहाँ के स्थापत्य की खूबी है। पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट, हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्टजैसे कई मशहूर जगहों पर भी शूट के लिए जा सकते हैं।

मनाली

मनाली कुल्लु घाटी के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पहाड़ी स्थल है। मनाली न सिर्फ भारत का खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है, बल्कि यह प्री वेडिंग शूट के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन्स भी है। यहाँ का दृश्य बेहद मनोरम होता है। यह ऐसी कई जगह हैं जहाँ यदि आप जाओगे तो बस खोकर रह जाओगे। आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के साथ प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। यहां के जंगली फूलों और सेब के बगीचों से आती सुगंधित हवाएं दिलो दिमाग को तरो ताजगी से भर देती हैं। यहां आपको ऐसे नज़ारे देखने को मिलंगे जिसे देखने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा कि आप स्वर्ग में हैं। खूबसूरत पहाड़ियां और यहाँ का सर्द मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। मनाली हिमालय की पहाड़ियों से ढका हुआ है। यदि आप मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाते हैं, तो आपको यहां पारंपरिक पत्थर की इमारतें, सेब के बाग और बर्फ से ढकी पहाड़ियां और अन्य खूबसूरत जगह हैं, जहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा कर यहाँ कुदरत की खूबसूरती को अच्‍छी तरह महसूस कर सकते हैं। मनाली के जादुई नजारे आपकी प्यार भरी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे।

आगरा

आगरा भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के तट पर स्थित एक नगर है। आगरा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर तथा पर्यटन स्थल है। मुग़लकालीन ऐतिहासिक इमारतों के लिए यह शहर बहुत प्रसिद्ध है। भारत के सर्वाधिक प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक, ताजमहल, आगरा में ही स्थित है। साथ ही आगरा का किला, एतमादुद्दौला का मकबरा और फतेहपुर सीकरी भी यहाँ के प्रमुख देखने लायक भवन हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती। ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए एक सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है। ताजमहल के परिसर में शूट करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक सरकारी अनुमतियां होनी चाहिए। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ताजमहल आता है इसलिए प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए प्यार के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध ताजमहल बेस्ट लोकेशन है। आगरा को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। यहाँ की खूबसूरती न सिर्फ आंखों को सुकून देती है बल्कि दिल, दिमाग और मन को भी शांत बनाती है। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश, भारत के उत्तराखंडराज्‍य में चमोली जिले में बेहद ही सुंदर जगह है। यह जगह आध्यात्मिक के अलावा, पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। ऋषिकेश अपने शांत वातावरण और कई विख्यात आश्रमों का भी गढ़ है, इसलिए यह गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार और 'योग केपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से जाना जाता है। हिमालय की निचली पहाड़ियों और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरे इस धार्मिक स्थान से बहती गंगा नदी इसे अद्भुत बनाती है। ऋषिकेश भी प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आप मेमोरेबल फोटोशूट करवा सकते हैं। यहाँ की खूबसूरत वादियां, हरे-भरे पहाड़ आपको जन्नत का एहसास कराएंगे। दूर तक फैली वादियां और अनंत आकाश का सुंदर नजारा आपको खूब आकर्षित करेगा। दिल को शांति देने वाली इस मनोरम जगहपर जाइये और बेहतरीन मनोरम नजारों के आनंद के साथ प्री वेडिंग शूट करवाइये। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ निश्चित रूप से आपके प्री वेडिंग शूट को यादगार लम्हे में बदल देंगी। गंगा नदी की ठंडी-ठंडी हवाओं और कल कल बहती आवाज के साथ अपने प्री वेडिंग शूट को यादगार बनाइये और यकीन मानिये यहाँ का मनमोहक दृश्य आप आजीवन भुला नहीं पाओगे। ये दृश्य बस कुछ ही क्षण में आपका दिल जीत सकते हैं।

कच्छ का रण

कच्छ का रण गुजरात राज्य में कच्छ जिले के उत्तर तथा पूर्व में फैला हुआ एक नमकीन दलदल स्थल है। कच्छ का रण एक विशाल क्षेत्र है, जो थार रेगिस्तान का ही एक हिस्सा है। प्री-वेडिंग शूट करने के लिए कच्छ का रण सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां थार रेगिस्तान में विशाल नमक दलदल का बेहतरीन नजारा प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन जगह है। कच्छ का रण लवणीय दलदली भूमि है जो पश्चिमी-मध्य भारत और दक्षिण पाकिस्तान में स्थित है। गुजरात में घूमने के लिए कच्छ का रणएक शानदार और बेहद ही खूबसूरत जगह है, इसे कच्छ के महान रण के रूप में भी जाना जाता है। दरअसल कच्छ का रण हर साल अक्टूबर में सूखना शुरू हो जाता है, उसके बाद धीरे-धीरे ये जगह एक रेगिस्तान का रूप ले लेती है। फिर इसका सीजन मार्च तक चलता है। प्री-वेडिंग शूट के लिए कच्छ का रण में केवल सुबह या शाम को ही जाएं। क्योंकि यहां दिन में बहुत गर्मी पड़ती है। यहाँ रेगिस्तान में आप ऊंट की सफारी का आनंद ले सकते हैं। वाकई नमक के इस रेगिस्तान को देखना अपने आपमें बेहद अद्भुत है। इसलिए ये जगह आपके प्री-वेडिंग शूट को एक हसीन एहसास में बदल देगी।