सावन के दिनों में बिताना चाहते है फुर्सत के पल, बनाए स्वर्ग जैसी इन 5 जगहों पर घूमने का प्लान

मॉनसून का मौसम हैं और इन दिनों में सभी की चाहत होती हैं कि थोड़े दिन काम से ब्रेक लेकर घूमने के लिए जाया जाए और फुर्सत के पल खुशियों के साथ बिताए जाए। ऐसे में सबसे जरूरी होता हैं सहीं जगह का चुनाव क्योंकि गलत जगह आपकी छुट्टियां ख़राब करने के साथ ही मूड भी खराब करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो इन मॉनसून के दिनों में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में

सोजा, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा इलाका है सोजा और इसके चारों पहले पहाड़ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। मानसून में इन्हें देखने का मजा ही कुछ और है।

माजुली, असम
असम के जोरहाट जिले में दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है माजुली सदियों से सांस्कृतिक केंद्र रहा है लेकिन अब यह अपना वजूद खोता जा रहा है। अगर आप ऐसी जगहों को देखने के शौकीन हैं तो मानसून में इसकी खूबसूरती को देखने जा सकते हैं।

देवप्रयाग, उत्तराखंड
अलखनंदा और भागीरथी के महासंगम का साक्षी देवप्रयाग वैसे तो अपने धार्मिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन आपके लिए यह मानसून का मजा लेने की सबसे अच्छी जगह बन सकता है।

मुन्नार, केरल
केरल में मुन्नार नाम की एक ऐसी शानदार जगह है जहां जाकर आपको काफी सुकून मिलेगा। मानसून के वक्त इस जगह का नजारा और भी ज्यादा खुशनुमा होता है। चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देने के साथ मन को ताजगी से भी भर देती है।

काकाबे, कर्नाटक
धरती पर अगर स्वर्ग देखने की इच्छा रखते हैं तो बेझिझक कर्नाटक के काकाबे चले जाइए। यहां का प्रकृति सौंदर्य देख आप इसकी तुलना जन्नत से करने लगेंगे। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने हैं तो यहां जाना न भूलें।