यंगस्टर्स अपनी छुटियों का ले सकते है भरपूर आनंद भारत की इन जगहों पर घूम कर

गर्मियों का समय चल रहा है और सभी की चाहत होती है कि इन दिनों में किसी ऐसी जगह घूमा जाए जहां इन गर्मियों से निजात तो मिले ही साथ ही पर्यटन का भरपूर आनंद भी उठाया जा सकें। लेकिन हर युवा वर्ग के लिए अपना आनंद अलग होता है और उसके लिए जगहों का चुनाव भी उसी अनुरूप होना चाहिए। इसलिए आज हम लेकर आये हैं यंगस्टर्स के लिए कुछ बेस्ट जगहों की जानकारी जहां पर घूमना आपके लिए एक नए आनंद की अनूभूति साबित हो सकता हैं। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में यंगस्टर्स के घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में।

* ऊटी

ऊटी को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है। ऊटी नीलगिरि जिले की राजधानी है और भारत में सबसे खूबसूरत पहाड़ी में से एक है। नीलगिरि को ब्लू पर्वत के रूप में भी जाना जाता है। यह समुद्र के स्तर से लगभग 2240 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

* गोवा

गोवा अपने आकर्षक बीच और चर्च के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा जगह है, गोवा देश के पश्चिम में स्थित है और आबादी के नाम पर इंडिया का सबसे छोटा राज्य है। पणजी गोवा की राजधानी है और देश में अपनी सबसे ज्यादा जीडीपी के कारण इसे भारत का सबसे अमीर राज्य भी माना जाता है।

* कूर्ग

कूर्ग को भारत के स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है, कूर्ग पुरानी दुनिया के आकर्षण का प्रतीक हैं जो बिखरे हुए गांवों और बस्तियों का एक आदर्श रूप है। यहां आकर आप कोडागू ट्रैकिंग, मछली पकड़ने और रीवर राफ्टिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

* कुफरी

अगर आप स्कीइंग के शौकीन हैं तो कुफरी आपके लिए एक बेहतरीन स्थल है जहां आप जी भरकर स्कीइंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां के दर्शनीय स्थलों की भी सैर कर सकते हैं।

* डल झील


डल झील श्रीनगर में है और इसे श्रीनगर का श्रृंगार भी कहा जाता है। यह लेक मुगल गार्डन और होटल से घिरा हुआ है। यह कश्मीर का बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां आकर नौका विहार करने पर एक अलग ही अनुभव होता है। जो यहां बिताए पलों को यादगार बना देता है।

* जाखू हिल

जाखू हिल से आप पूरे शिमला शहर का अद्भुत नजारा देख सकते हैं यहां से शिमला बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देता है। इसी हिल की दूसरी तरफ से आप हिमालय पर्वत का रोमांचक दृश्य देख सकते हैं।