भारत के अलवा इन देशों में भी खेली जाती है होली

भारत देश में होली फाल्गुन मास कि पूर्णिमा को मनाई जाती हैं। इस दिन रंग-गुलाल और गुब्बारों से होली मनाते हुए लोग संगीत के साथ कदम-ताल मिलाते हैं। ऐसा नहीं है कि होली केवल भारत में ही बने जाती हैं। भारत के अलावा भी विदेशों में होली मनायी जाती हैं लेकिन बस अपने तरीकों से और उन्हें वहां अलग नाम से पुकारा जाता हैं। ये होली बड़ी ही अजीब चीजों से मनायी जाती हैं, जो कई सालों से चली आ रही हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में और वहां के होली मनाने के तरीकों के बारे में।

* स्पेन

अगर आप ने रितिक रोशन की फिल्म “जिदंगी मिले न दोबारा” देखी है तो आपको ‘टोमैटो फेस्टिवल’ जरूर याद होगा। अगस्त के महीने में मनाया जाने वाला ये फेस्टिवल स्पेन में ‘ला टोमैटिना’ के नाम से जाना जाता है। इसमें लोग एक-दूसरे के साथ टमाटरों की होली खेलते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं।

* बाजा

अगस्त में टोमैटिना फेस्टिवल के बाद सितंबर में स्पेन के बाजा शहर में ग्रीस से भी होली खेली जाती है। खेले जाने वाले इस त्यौहार का नाम कैजकमोराज है। इस त्योहार में लोग खुद को ग्रीस में डूबो लेते हैं और एक दूसरे का मुँह काला करते हैं। ये परंपरा वहां पर 500 सालों पुरानी है।

* इटली

इटली में जनवरी के समय ऑरेंज बैटल नाम का फेस्टिवल मनाया जाता है। जोकि उत्साह और रोमांच से भरपूर होता है। जैसा कि बैटल नाम से जान पड़ता है कि वैसा युद्ध जैसा कुछ नहीं होता लेकिन उसकी नकल जरूर होती है। इसमें लोग 9 टीम में बंटे होते हैं और एक-दूसरे पर ऑरेंज यानि संतरें फेंकते हैं। इस फेस्टिवल को इंजॉय करने के लिए दूर दूर से सैलानी आते हैं।

* साउथ कोरिया

सुनने अजीब लगता है कि क्या कोई कीचड़ से भी होली खेल सकता है लेकिन ये सच है। ये है साउथ कोरिया का ‘मड फेस्टिवल’। जोकि जुलाई महीने में मनाया जाता है। इसमें सी-बीच पर लोग ट्रकों में मड भरकर एक-दूसरे पर मिट्टी फेंकते हैं और उसी में सन जाते हैं। यही नहीं यहां पर मिट्टी में मौजूद मिनरल्स को वहां के लोग कॉस्मेटिक की तरह यूज करते है।

* थाईलेंड

थाईलैंड में अप्रैल के समय पारंपरिक रूप से नए साल के लिए वॉटर फेस्टिवल मनाया जाता है। इसमें लोग सिर्फ पानी से ही होली खेलते हैं। रंगों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसे सॉन्गकरन फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है।

* ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में फरवरी के महीने में हर दो साल में वहां के लोग वॉटरमेलन फेस्टिवल मनाते हैं। चिनचिला शहर में यह फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें एक-दूसरे पर तरबूजों की बरसात की जाती है। देखना में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यहां पर लोग तरबूज की होली काफी पसंद करते हैं।