मुंबई के बेस्ट प्लेस जहा प्रेमी जोड़ें मना सकतें है अपना वैलेंटाइन

वैलेंटाइन एक ऐसा दिन जिसमें एक प्रेमी-जोड़ा अपने प्यार का इजहार करता हैं, अपने पर्त्नेट को स्पेशल फील करवाता हैं और अपना कीमती समय उसके साथ बिताना चाहता हैं। इस कीमती समय को बिताने के लिए कपल्स ऐसी जगह की तलाश में होते हैं, जहां वे अपना दिन अच्छे से बिना किसी दखल के बिता सकें। इसलिए आज हम लेकर आये हैं मुंबई के कुछ ऐसी जगह जो कि कपल्स के लिए जानी जाती हैं और वे इन जगहों पर अपना वैलेंटाइन आराम से मना सकते हैं। तो चलिए आइये जानते हैं मुंबई की उन जगहों के बारे में।

* कार्टर रोड : बांद्रा में स्थित कार्टर रोड में सिर्फ सुबह के वक्त जॉगिंग करने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा यहां के सन्नाटे में लवर्स को अच्छा-खासा समय बिताने का मौका मिल जाता है। इस लवर्स पॉइंट पर डूबते सूरज को देखते हुए रोमांस करते कपल्स का दिखना आम बात है

* माइंडस्पेस, मलाड : वेस्ट मलाड में बने माइंडस्पेस पार्क्स इतने बड़े हैं कि कपल्स यहां के रास्तों में रोमांटिक ड्राइव पर निकल जाते थे। यहां कपल्स की भीड़ लगी रहती है। ख़ास बात ये है कि वो खुद में इतने डूबे रहते हैं कि उन्हें किसी दूसरे कपल को देखने की फुरसत ही नहीं मिलती। ऐसे में सभी खुलेआम एक दूसरे में खोए रहते हैं।

* संजय गांधी नेशनल पार्क : वैसे तो ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है। लेकिन कपल्स के लिए भी इस जगह पर काफी प्राइवेसी मौजूद है। घने पेड़ों के पीछे रोमांस करते हुए आपको कोई न कोई जोड़ा दिख ही जाएगा। साथ ही, यहां कान्हेरी की गुफाओं के अंधेरे का भी कपल्स फायदा उठाने से नहीं चुकते।

* मरीन ड्राइव : समुद्र की लहरों को देखते हुए प्यार की खुमारी में डूबे कपल्स के लिए ये मुंबई का बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यहां बाहों में बाहें डाले एक-दूसरे में खोए कपल्स आपको साल-भर दिख जाएंगे। लेकिन फरवरी में तो मानों यहां सारे कपल्स का जमावड़ा लग जाता है।

* अक्सा बीच : मुंबई के वेस्ट मलाड में स्थित अक्सा बीच पर काफी कम भीड़-भाड़ होती है। यही वजह है कि यहां पर कपल्स सुकून के कुछ पल साथ बिताने पहुंचते हैं। यहां फैमिली वाले कभी-कभार ही आते हैं। इसलिए कपल्स को खुलकर रोमांस करने का मौका मिल जाता है।