परिवार संग कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, ये खूबसूरत जगहें देगी बेहतरीन माहौल

भारतीय लोग अधिकतर घूमने के लिए अपने परिवार के साथ ही जाना पसंद करते हैं जिसमें बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी होते हैं। ऐसे में घूमने जाने के लिए उन जगहों का चुनाव किया जाता हैं जो सभी जनरेशन के घूमने लायक हो। भारत में अनगिनत फैमिली डेस्टिनेशन हैं जो परिवार संग घूमने का पूरा मजा देते हैं। सभी को अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय सुकून के लिए पल बिताने के लिए परिवार संग घूमने जरूर जाना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन माहौल प्रदान करेगी और घूमने का आनंद प्रदान करती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

दार्जिलिंग

फैमिली के साथ शांत और सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए दार्जिलिंग की ट्रिप प्लॉन करना बेहतर विकल्प हो सकता है। परिवार के साथ घूमने के लिए दार्जिलिंग हर मौसम में बेस्ट डेस्टिनेशन है। दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियां और चाय के बागान बच्चों का मन मोह लेंगे। आप यहां रॉक गार्डन और टाइगर हिल जैसी शानदार जगहों पर जा सकते हैं। दार्जिलिंग में फैमिली के साथ टॉय ट्रेन का सफर और कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट की सैर करके आप गर्मियों का पूरा मजा उठा सकते हैं।

मुन्नार

अगर आप परिवार के साथ दक्षिण भारत में किसी बेहतरीन जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मुन्नार जा सकते हैं। हर तरफ हरियाली और समुद्री तट को यक़ीनन परिवार के अन्य सदस्य भी खूब पसंद करेंगे। यहां आप बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आप अपने बच्चों के साथ ब्लॉसम इंटरनेशनल पार्क में सुंदर फूलों का आनंद ले सकते हैं, जबकि आपके माता-पिता हरे-भरे बागानों के पास लोकल स्वादिष्ट चाय का मजा ले सकते हैं। एराविकुलम नेशनल पार्क, अनामुडी, मट्टुपेट्टी डैम, पोथामेडु व्यू पॉइंट द ब्लॉसम इंटरनेशनल पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

अल्मोड़ा

उत्तराखंड में कई ऐसे हिल स्टेशन और जगहें हैं जहां कम लागत में घूमने का प्लान बना सकते हैं। इनमें अल्मोड़ा का नाम भी शामिल है। परिवार के साथ अल्मोड़ा जा सकते हैं। यहां का खूबसूरत प्राकृतिक नजारा और एडवेंचर एक्टिविटी बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आएगा। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं। अल्मोड़ा के लिए आप दिल्ली से बस या ट्रेन से जा सकते हैं। खुद की कार से भी अल्मोड़ा का सफर तय किया जा सकता है।

ऋषिकेश

परिवार के साथ घूमने जाने के लिए ऋषिकेश बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप दिल्ली या फिर इसके आसपास घूमने जाने चाहते हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यक़ीनन इस जगह को बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। दिल्ली से केवल 230 किलोमीटर दूर ऋषिकेश वीकेंड में घूमने के लिए भी बेस्ट स्थान माना जाता है।

श्रीनगर

शानदार मुगल उद्यानों से लेकर मनोरम झीलों तक, अगर आप अपनी फैमिली के साथ श्रीनगर घूमने के लिए जा रहे हैं, तो कम से कम एक हफ्ते का समय जरूर निकालकर आएं। प्रकृति, आतिथ्य और अनुभवों से भरपूर, जो अद्भुत मौसम और श्रीनगर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों का मिश्रण है, कश्मीर की यह हलचल भरी राजधानी भारत में पारिवारिक यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगह है। श्रीनगर में आप अपनी फैमिली के साथ डल झील की सवारी ले सकते हैं, सोनमर्ग में घुड़सवारी कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। डल झील, शालीमार बाग, ट्यूलिप गार्डन, परी महल और चश्मे शाही यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

मनाली

गर्मियों में छुट्टियां इन्जॉय करने के लिए मनाली का नाम टॉप हिल स्टेशनों की फेहरिस्त में शुमार है। बर्फ से ढकी पर्वतों की चोटियां, पहाड़ों के बीच में बहती नदियां और झरनों का दीदार आपके सफर को बेहद खास बना सकता है। साथ ही आप यहां वैकेशन के आखिरी दिन फैमिली साथ मनाते हुए वुलन से बनी चीज़ें भी खरीद सकते हैं।

माउंट आबू

इसमें कोई शक नहीं है कि माउंट आबू भारत के सबसे अच्छे हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। आप अपने परिवार के साथ राजस्थान के इस हिल स्टेशन की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यहां का नजारा पूरे साल बेहद सुखद और खूबसूरत रहता है। दिलवाड़ा मंदिर, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टॉड रॉक यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

हरिद्वार

अगर आपकी फैमिली धार्मिक जगहों पर जाना चाहती हैं और मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा रखती है, तो गर्मियों में हरिद्वार से बेस्ट शायद ही कोई जगह हो सकती है। हरिद्वार में हरकी पौड़ी में स्नान के अलावा मनसा देवी मंदिर, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश यहां की मशहूर जगहों में शुमार है।