राजस्थान की इस जगह उठाए सर्दियों की छुट्टियों का मजा, केम्पिंग और डेजर्ट सफारी के साथ निहारे सोनार का किला

राजस्थान जितना अपनी कला और संस्कृति के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है, साथ ही हर साल राजस्थान के पर्यटन स्थलों, किलों और महलों को निहारने के लिए लाखों देसी और विदेशी सैलानी यहां आते है। जब बात सर्दियों के मौसम की हो तो राजस्थान में कई ऐसी जगह है जहां आप सर्दियों की छुट्टियों का मजा उठा सकते है, जी हां राजस्थान का जैसलमेर एक ऐसी जगह है जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का मजा उठा सकते है।इसके अलावा जैसलमेर राजस्थान का पहला और भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है|यहाँ कीरेतीली पहाड़ियां,थार का रेगिस्तानही जैसलमेर की सुन्दरता का प्रतिक है।अगर आप राजस्थान का प्लान बना रहे है तो जैसलेमर में कई ऐसी जगह है जहां जा कर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते है।

कैपिंग का ले मजा

जैसलेमर के रेगिस्तान मुख्य आकर्षण का केंद्र है। आप यहां आकर रेगिस्तान में कैम्पिंग का आनंद उठा सकते है। हालांकि जैसलमेर से रेगिस्तान 40 किमी दूर है, लेकिन यहां आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा। यहां कई लग्जरी से लेकर मिडिल क्लास कैम्प है। रात में यहां कैम्पिंग करना बहुत ही मजेदार लगता है। आप चाहे तो इसे पहले भी बुक कर सकते है।बड़ा बाग गार्डनबड़ा बाग एक गार्डन है जो जैसलमेर से लगभग6 किलोमीटरकी दुर पर रामगढ़ के पास स्थित है जैसा की इसके नाम से मालूम पड़ रहा है कि बड़ा बाग मतलब एक ‘बिग गार्डन’ यह गार्डन एक कब्रिस्तान है जहाँ पर राजपूत शासकों को मरने के बाद जलाया जाता था। ये एक ऐसी जगह है जहां आपको एक अलग ही एहसास होगा।

स्वर्ण किला /सोनार किला

अगर आप सर्दियों में जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप यहां पर जैसलमेर का स्वर्ण किला घूमने जरूर जाए। ये किला काफी खूबसूरत है साथ ही भारत के प्रमुख किलों में से एक है। स्वर्ण किले को गोल्डन फोर्ट और सोनारकिले के नाम से भी जाना जाता है। आप इस किले में रात भर भी रुक सकते है। हालांकि आपको इसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी।

डेजर्ट सफारी

सर्दियों में जैसलमेर अगर आप घूमने जाए और रेगिस्तान में जा कर डेजर्ट सफारी का आनंद नहीं उठाया हो तो ये ट्रिप आपका अधूरा है। आप यहां आकर डेजर्ट सफारी करना ना भूलें। आप इसके लिए ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है।

सलीम सिंह की हवेली

अगर आप जैसलमेर घूमने ट्रैन से जा रहे है तो आप सलीम सिंह की हवेली पहले घूम सकते है। क्योंकि ये हवेली रेलवे स्टेशन के बहुत करीब है। इस हवेली की खासियत ये है कि इसे सलीम सिंह के द्वारा 1815 ई. में बनाया गया था। इसे के लोग जहाजमहल भी कहते है।

बच्चों के लिए है म्यूजियम

अगर आप जैसलमेर का ट्रिप अपने बच्चों के साथ प्लान कर रहे है तो आप अपने बच्चों को जैसलमेर के गवर्नमेंट म्यूजियम की सैर करवा सकते है। इस म्यूजियम में कई ऐसी चीजें है जिसे देख कर आपको काफी अच्छा लगेगा।

बोटिंग का भी उठाए लुत्फ

जैसलमेर में आप बोटिंग का भी मजा ले सकते है। यहाँ मोटर बोट से लेकर साधारण बोट तक कुछ पल शांति से बिता सकते है। इसके अलावा आप यहां पेरासेलिंग का मजा भी ले सकते है। ये एक्टिविटी आपकी यात्रा को और यादगार बना देगी।