हवाई यात्रा में अक्सर अलग-अलग लोगों के बिल्कुल अलग मिजाज देखने को मिलता है। इस यात्रा में सुविधाएं भी कई लिहाज से मजेदार होती हैं। फूड, म्यूजिक और इंटरटेनमेंट को लेकर हर एयरलाइंस में अलग और खास सुविधा होती है। जब आप फ्लाइट का टिकट बुक कराते हैं, तो इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि एक अच्छी सर्विस के साथ कम समय में आराम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सके। लेकिन अगर आपको पता चले कि कोई एयरलाइन्स आपके सफर के साथ-साथ आपके मनोरंजन और आराम को भी प्राथमिकता दे रही है और वो भी अपने अजब-गजब सेवाओं से, तो आप उससे सफर जरूर करना चाहेंगे। एयरलाइंस में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पारंपरिक चीजें विदा हो रही हैं। यहां आपको कुछ दिलचस्प एयरलाइंस के बारे में बताया जा रहा है जिसमें यात्रा के दौरान आप खुद को असहज भी महसूस कर सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही एयरलाइन्स के बारे में।
# जर्मन की न्यूड़ एयरलाईन्स : 2008 में जर्मन ट्रैवेल एजेंसी ने पहली बार दुनिया का न्यूड एयरलाइंस लॉन्च किया। यह उन यात्रियों के लिए है जो जर्मन सिटी एर्फ़र्ट से पॉप्युलर बालटिक सी रिजॉर्ट तक जाते हैं। बोर्डिंग के दौरान पैसेंजर्स कपड़े में होते हैं लेकिन फिर फ्लाइट में उतार देते हैं।
# केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस : आप यहां फेसबुक प्रोफाइल के आधार पर बगल की सीट पर बैठने के लिए किसी को चुन सकते हैं। सर्विस कॉल के दौरान यह प्रस्ताव रखा जाता है। इसे मीट ऐंड सीट कहा जाता है। यह एयरलाइंस आपको फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल के जरिए दूसरे पैसेंजर्स की डिटेल्स मुहैया कराता है। इसके बाद आप 'सीटमेट्स' का चुनाव कर सकते हैं। कहां बैठना है और किसके साथ बैठना है इसका विकल्प यात्रियों को मुहैया कराया जाता है।
# United एयरलाईन्स : साल 2014 बाद से United एयरलाइन्स ने अपनी मोबाइल ऐप लॉन्च की, जिसमें राइड पर क्लिक करते ही यात्री उबेर की वेबसाइट पर चले जाते हैं। यहां से आपको साइन अप करने पर $30 की फ्री राइड मिलता है।
# एयर न्यूजीलैंड: इसमें पैसेंजर्स को आलिंगन का ऑफर दिया जाता है। यह एयरलाइंस आपको आलिंगन की सुविधा मुहैया कराता है। इसे कडल क्लास कहा जाता है। यह सीट कपल्स के लिए बहुत अच्छी होती है।