अगर बना रहे है दीवाली की छुट्टियों में घूमने का प्रोग्राम तो इन ट्रेवलिंग ट्रिक्स को जरूर रखें ध्यान

आजकल की व्यस्त जिन्दगी में लोग इस तरह खो गये है कि अपने लिए समय नही निकाल पाते है। ऐसे लोगो का कभीकभार मन करता है कि इस व्यस्तपूर्ण जिन्दगी से कही दूर चले जाये, जहाँ सुकून के पल गुजार सके। कुछ लोग ऐसा करते भी है लेकिन पूरी तैयारी न होने की वजह से उनकी ट्रिप अधूरी सी हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में...

* यात्रा पर जाने से पहले सामान पैक करते समय अपने कपड़ों को फोल्ड करने की बजाए रोल करके पैक करें क्योंकि रोल किए हुए कपड़ें बैग में कम स्पेस लेते हैं।

* यदि आप बैग में कुछ ऐसा सामान रख रहे हैं, जोकि लीक होकर कपड़ों खराब कर सकता है तो उसे अच्छी तरह सील करें। आप उसे डबल पैकिंग में भी रख सकते हैं।

*आपकी यात्रा भले ही लंबी हो पर कपड़ें कम से कम पैक करें। ऐसे कपड़े लेकर जाए जो जल्दी ड्राई हो सकें, जिन्हें रात में धोकर सुबह तक सुखाया जा सके।

*आपने साथ ले जाने वाले कैश को बैग में अलग-अलग हिस्सों में बांटकर रखें। इससे अगर एक जगह पर चोरी भी हो जाए तो दूसरी जगह के पैसों को इस्तेमाल किया जा सके।

*दूसरों शहरों में अपने खान-पान का खास ध्यान रखें। वहां बाकी स्थानीय लोगों की ही तरह खाएं। घूमने से पहले ही उस शहर के खान-पान के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें, ताकि वहां जाकर आपको कोई प्रॉब्लम न हों। दूसरे शहरों में डिनर्स के बजाए लंच में ज्यादा खाएं। क्योंकि अक्सर विदेशों में लंच की बजाए डिनर मंहगा होता है।

* अपने साथ बहुत सारे प्लास्टिक बैग और न्यूज पेपर्स रखें। इसके अलावा नई बोतल खरीदने की बजाए एक खाली बोतल अपने साथ लेकर जाएं।
*अपने साथ बहुत सारे प्लास्टिक बैग और न्यूज पेपर्स रखें। इसके अलावा नई बोलत खरीदने की बजाए एक खाली बोतल अपने साथ लेकर जाएं।
*अपने बैग में कुछ ऐसे स्नैक्स भी रखें, जो आपकी हल्की-फुल्की भूख को मिटा सकें। उन्हें आप इच्छा होने पर खा सकते हैं।