नवंबर का महीना जारी हैं जिसमें सर्दियां दस्तक देने लगती हैं और यह समय हैं जब घूमने जाने का अलग ही मजा आता हैं। इस समय गर्मी, बारिश और तेज ठंड की चिंता नहीं रहती हैं जिस वजह से घूमने का मजा अच्छे से लिया जा सकता हैं। अगर आप भी इस नवंबर के महीने में घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी छुट्टियों को मजेदार बनाने का काम करेंगे। इन जगहों पर घूमकर आप अपना मूड फ्रेश करते हुए तनावभरी जिंदगी से राहत पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
तारकरली, महाराष्ट्र तारकरली या तारकर्ली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन तालुका, का एक गांव है। यहां के खूबसूरत समुद्र तट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अन्य समुद्र तटों की तुलना में यहां का पानी बहुत ही साफ है, दिन में सूर्य की रोशनी में काफी गहराई तक इसका साफ पानी देखा जा सकता है। यहां पर पेड़ों की खूबसूरत श्रंखला और समुद्रतट पर बनी द्वीपीय झोंपड़ियां व जल नौकाएं आपकी ट्रीप को और भी शानदार बना देते हैं। अगर आप वाटर स्पोर्ट्स को शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए और भी अच्छी है। यहां पर आप कम पैसों में भी स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। कुल मिलाकर आप यहां सुंदर समुद्रतट पर एक अच्छी छुट्टी बिता सकते हैं।
ओरछा, मध्य प्रदेशनवंबर में, ओरछा घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश नदी तट पर स्थित है। नवंबर में इस स्थान की यात्रा करना आपको सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करेगा क्योंकि इस दौरान तापमान मध्यम रहता है, जो इसे दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए सबसे अच्छा बनाता है। इस जगह पर सुंदर स्मारक हैं और राजाओं और सम्राटों के बीच लड़ाई की कहानियों के बारे में भी जान सकते हैं।
रानीखेत, उत्तराखंड घूमने के लिए उत्तराखंड बसा रानीखेत भी टूरिस्ट द्वारा बेहद लोकप्रिय है। नेचर लवर्स के लिए रानीखेत बेस्ट प्लेस मानी जाती है। आप नवंबर में यहां पर छुट्टियां बिता सकते हैं। रानीखेत में आप पैराग्लाइडिंग, बाइक राइडिंग, राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर स्थित झूला देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।
सुंदरवन, पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल के दक्षिण में बसा हुआ सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र प्राकृतिक नजारों के हिसाब से खूबसूरत जगह है यहां पर सुंदरवन नेशनलपार्क अपने टाइगर्स के लिए जाना जाता है। इस जगह को बंगाल का गौरव माना जाता है अगर आपको घूमने का शौक है और एक रोमांचक ट्रिप पर जाना चाहते हैं या रोमांचक जगहों पर जाने के शौकिन हैं तो आपके एक बार यहां पर जरुर आना चाहिए। यहां पर आपको प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही रोमांच भरी जंगल सफारी, रिजॉर्ट सभी कुछ है, तो यहां पर आकर आप कम समय में शानदार छुट्टियां मना सकते हैं।
मनाली, हिमाचल मनाली भारत में घूमने के लिए एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जो धौलाधार और पीर पंजाल पर्वतमाला की बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है। मनाली अपने खूबसूरत मंदिरों और संग्रहालयों के साथ-साथ विभिन्न हिप्पी गांवों के लिए जाना जाता है जो देखने लायक हैं। इसके अलावा, यहां सोलंग घाटी है। बहुत सारे गर्म कपड़े पैक करना याद रखें क्योंकि नवंबर के दौरान यहां बर्फ पड़ सकती है।
वायनाड, केरलअगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल में आपके लिए बहुत सारी पर्यटन की जगह हैं। केरल के वायनाड में आपको खूबसूरत गुफाओं से लेकर, प्राकृतिक झरनें, मनोरम पहाड़ियां सभी कुछ देखने को मिलेगा। यहां को नजारे आपके मन को खुश कर देने वाले हैं। इसी के साथ आप यहां पर वाइल्ड लाइफ का मजा भी ले सकते हैं। वायनाड के उत्तरी इलाके में बना झरना यहां की बेहतरीन प्राकृतिक जगहों में से एक है। यहां पर आना आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।
कसोल, हिमाचल कसोल ट्रेकिंग ट्रेल्स और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस हिल स्टेशन का लुत्फ लेने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। यहां के बार और रेस्टोरेंट आपको गोवा की याद दिला देंगे। ये जगह दिल्ली से थोड़ी दूर है लेकिन फिर भी आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आने के लिए आप रात की बस ले सकते हैं जिसका एक तरफ का किराया 800 रुपए से भी कम है। कसोल में भी आपको 1000 रुपये तक में हॉस्टल और होटल मिल जाएंगे।