भारत के ये शहर बसे है विदेशों में भी, नाम जानकार रह जाएँगे हैरान

आपने अक्सर देखा होगा कि हमारे देश में एक ही नाम की दो जगह अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देशी शहरों के नाम क्या विदेशों में भी हैं। जी हाँ, दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां के शहरों के नाम हमारे भारत के शहरों के देसी नाम से बड़े प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको उन्हीं शहरों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनके नाम पर विदेशों में भी जगह हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

* Delhi, India/Delhi, United States
आपको जानकर हैरत होगी कि जो दिल्ली हमारे भारत में है , उसे यूएसए में भी जाना जाता है। कनाडा के ऑन्टोरियो में डेल-हाई नाम का एक शहर है, जिसे अगर बोला जाए, तो दिल्ली ही समझ आता है।

* Kochi, Kerala/Kochi, Japan
इरनाकुलम की राजधानी है कोच्ची। वहीं जापान में भी एक शहर है कोच्ची। भारत के कोच्ची और जापान के कोच्ची की खास बात ये है कि दोनों जगह सी-फूड को काफी पसंद किया जाता है।

* Patna, Bihar/Patna, Scotland
स्कॉटलैंड में एक शहर का नाम पटना बिहार के पटना से इंस्पायर होकर रखा गया था। दरअसल, विलियम फुर्लाटोन, जिन्होंने स्कॉटलैंड में पटना नाम से एक गांव बनाया उनके पिताजी ईस्ट इंडिया कंपनी में कार्यरत थे। उन्हें पटना नाम इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इस गांव का नाम ही पटना रख लिया।

* Calcutta, West Bengal/ Calcutta, United States
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एक बहुत ही सुंदर और यूनिक शहर है, वहीं यूएस में बसा एक शहर कलकत्ता को कोल टाउन के नाम से भी जाना जाता है।

* Lucknow, Uttar Pradesh/Lucknow, United States
भारत का लखनऊ शहर जहां अपने अदब और खान-पान के लिए जाना जाता है, वहीं यूनाइटेड स्टेट्स में मौजूद एक 16 कमरों और 5500 एकड़ में फैली पहाड़ी पर मौजूद एक प्रॉपर्टी का नाम लखनऊ है। जिसका भारत के लखनऊ से ऐतिहासिक कोई संबंध है।