छुट्टियों में भारत की इन 5 जगहों पर घूमकर लें लाइफ का मजा

गर्मियों का मौसम आ गया है और छुट्टियों में घूमने का मजा तो कुछ और ही है। गर्मियोंकी छुट्टियों में लोग ज्यादा घूमने-फिरने कि इच्छा रखते हैं। तो ऐसे में घूमने का प्लान तो बन ही जाता है। लेकिन सवाल है कि कहां जाएं? यदि यह फैसला नहीं कर पा रहे तो इस काम में हम आपकी मदद करेंगे। गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना लिया है तो ऐसी जगह आपको हम आपको बताते हैं। यहां जाकर आप खुद को प्रकृति के पास महसूस करेंगे और अच्छे से एंजॉय कर सकेंगे। तो आइयेआपको बताते हैं गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन स्थान के बारे में।

* कश्मीर :
धरती पर अगर जन्नत का नजारा देखना हो तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं। कश्मीर हमारे विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है। यहां बर्फ से ढकी वादियां देख कर आप ऐसा महसूस करेंगे कि जैसे यह पूरी घाटी रूई से ढकी हुई हो। इसके अलावा यहां अल्पाइन के पेड़, झरने और खूबसूरत रंग बिरंगे फूल आपका मन मोह लेंगे। यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पति भी पाई जाती है।

* ऑली :
कश्मीर में गुलमर्ग व उत्तरांचल में ऑली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए भी खासा लोकप्रिय है। इस जगह पर देवदार के बहुत से पेड़ हैं। यहां जाने का बेस्ट मौसम सर्दी का ही है जब यहां बर्फ की मोटी परत जम जाती है।

* नैनीताल :
स्नोफॉल के बाद नैनीताल के नैनी झील की खूबसूरती देखने लायक होती है। अगर इस सर्दी में बर्फ से ढके पहाड़ और ख़ूबसूरत नज़ारे देखने हैं तो नैनीताल आपके लिए बेहतरीन जगह है।

* मनाली :
सर्दियों में अगर आपका कहीं घूमने का प्रोग्राम है तो आप मनाली को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। ‘वैली ऑफ गॉड्स’ के नाम से जाना जाने वाला मनाली एडवेंचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह जगह स्कीइंग, हाइकिंग, माउंटनीयरिंग, पैराग्लाइडिंग और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी मशहूर है। कंपकपाती ठण्ड में मनाली की खूबसूरत वादियाँ, एक अद्भुत संगम है।

* शिमला :
शिमला का नाम देवी श्यामल के नाम पर रखा गया है, जो देवी काली का अवतार हैं। शिमला लगभग 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। फिशिंग, स्कीइंग, ट्रेकिंग और अन्य एडवेंचरस स्पोर्ट्स का मजा यहां लिया जा सकता है। हनीमून के लिए यह हमेशा से ही हॉट डेस्टिनेशन रहा है।