कहीं भी घूमने से पहले अच्छे खासे बजट की जरूरत होती है पैसों के चक्कर में कई बार चाहते हुए भी ट्रिप प्लान नहीं हो पाती। ट्रैवल करने से पहले हर कोई अपना एक बजट सेट करता है, लेकिन फिर भी यात्रा पूरी हो जाने के बाद खर्चा बहुत ज्यादा निकलता है। ऐसा तब होता है जब ट्रिप की प्लानिंग सही तरह से न की जाए। लेकिन अगर आप घूमने के शौकीन हैं और अपने परिवार या दोस्तों के साथ ऐसी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, जो किफायती दामों में पूरी हो जाए, तो यहां हम आपको बता रहे हैं, वो तरीके जिन्हें आजमाने से आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आपकी शानदार ट्रिप भी पूरा हो जाएगा।
सही तरीके से प्लान बनाएंकिफायती दामों में ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे पहले सही तरीके से प्लान बनाएं यानी आप जहां जाने की तैयारी में हैं, वहां कहां-कहां घूमेंगे, आने-जाने, ठहरने, घूमने और खाने-पीने में कितना खर्च होगा. इसका आइडिया ले लें. इससे आपको एक अनुमान लग जाएगा कि कहां कितना खर्च होगा और कहां पैसे बचाए जा सकते हैं।
सबसे सस्ती फ्लाइट बुक करेंट्रिप के बजट में फ्लाइट की टिकट सबसे ज्यादा महंगी पड़ती है। लेकिन प्रेक्टिस के साथ, आप सीख सकते हैं कि कैसे सुपर सस्ती फ्लाइट बुक करें। ऐसा करने पर आपके सारे रुपये बच सकते हैं। इसके लिए 2-3 महीने पहले बुकिंग करें।
महंगे होटल और रिसॉर्ट से बचेंट्रैवल के दौरान आपको महंगे होटलों में रुकने की जरूरत नहीं है। आप हॉस्टल, लोकल गेस्टहाउस, या काउचसर्फिंग में रहकर अपनी यात्रा में हजारों रुपये बचा सकते हैं। आप ऑनलाइन उन ग्रुप्स को देख सकते हैं जो ऑनलाइन रूम शेयरिंग डिटेल्स शेयर करते हैं।
लोकल खाने का चखें स्वादजब आप ट्रैवल करते हैं तो हर चीज का स्वाद चखें। इस बारे में आप स्थानीय लोगों से सुझाव ले सकते हैं। वेंडरों का स्ट्रीट फूड खाएं, जिनके सामने बड़ी लाइने हों। यात्रा के दौरान पैसे बचाने के लिए स्ट्रीट फूड खाना एक बढ़िया तरीका है।
ऑफ सीजन में घूमने जाएंज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पीक सीजन में महंगे हो जाते हैं और आउट सीजन में सस्ते होते हैं। आप घूमने की प्लानिंग आउट सीजन में करें। इससे आपका वहां घूमने का खर्च काफी कम हो जाएगा। इसके अलावा भीड़ कम होने से आप ज्यादा से ज्यादा जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर सकेंगे।
पहले से करें बुकिंगअपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच कर होटल ढूढ़ना काफी मुश्किल और घाटे का सौदा हो सकता है। इसलिए ट्रिप प्लान करने के साथ ही उस जगह के सभी ऑनलाइन होटल को चेक कर लें और अपने बजट, लोकेशन व कम्फर्ट के मुताबित होटल की ऑनलाइन बुकिंग कर लें।