विचित्र और अचंभित करने वाले है भारत के ये 4 होंटेड रेलवे स्टेशन

भारत में आये दिन ऐसी कई चीजें होती है जो बहुत ही विचित्र और अचंभित करने वाली होती हैं। जिसके बारे में कई बार तो किसी वैज्ञानिक के पास भी पुष्टि करने के लिए कोई तथ्य नहीं होते हैं। भारत में ऐसी ही कई जगह है जहां पर पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी होने का दावा किया जाता हैं। इसी श्रेणी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के कुछ ऐसे रेल्वे स्टेशन के बारे में जहां पर भूतों का घर माना जाता हैं। तो अगर किसी अडवेंचर की चाह रखते हैं तो इन रेल्वे स्टेशन पर एक बार जरूर जाये। तो आइये जानते हैं भारत के उन होंटेड रेल्वे स्टेशन के बारे में।

* रबिंद्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, कोलकाता

ऐसी जगह जहां सैकड़ों सूइसाइड हुई हों और फिर भी वहां नेगेटिव एनर्जी न आए? कोलकाता के रबिंद्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को 'पैराडाइज ऑफ सूइसाइड' स्टेशन भी कहते हैं। रात में यहां जाने वाले कई लोगों ने चीखें सुनाई देने का दावा भी किया है।

* बेगुनकोडोर स्टेशन, वेस्ट बंगाल

पश्चिम बंगाल के हॉन्टेड रेलवे स्टेशन की बात करें तो बेगुनकोडोर का नाम सबसे ऊपर आएगा। लोगों का दावा है, यहां सफेद साड़ी पहने हुए एक औरत को देखा गया है। कहा जाता है कि महिला ट्रेन के नीचे आ गई थी या उसने आत्महत्या की थी।

* डोंबिवली रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र

इस रेलवे स्टेशन के बारे में बताया जाता है कि यहां पर आधी रात को गुजरते हुए एक व्यक्ति को रोती हुई महिला दिखाई दी। उसने वजह पूछी तो बताया कि वह घर जाना चाहती है। अगले दिन भी उसे वह महिला दिखी तो उसे हैरानी हुई, उसकी हैरानी और भी बढ़ गई जब उसके दोस्त ने वहां कुछ न दिखाई देने का दावा किया।

* बड़ोग स्टेशन, शिमला


इस स्टेशन के बारे में बताया जाता है कि कर्नल बड़ोग ब्रिटिश आर्मी के इंजिनियर थे। इस टनल को बनाते वक्त हुई गलती की वजह से उनको सबके सामने बेइज्जत किया गया। साथ ही सरकार ने उन पर फाइन भी लगाया था। डिप्रेशन में आकर उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। कहा जाता है कि उनका भूत आज भी यहां भटकता है।