Ganesh Chaturthi 2018 : भारत के इन शहरों में दिखती है गणेश चतुर्थी की धूम, दूर-दूर से आते है बप्पा के भक्त

भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन सभी भक्तगण अपने घरों में गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और 10 दिन तक उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद अन्नत चतुर्दशी के दिन गणपति जी का विसर्जन करते हैं। वैसे तो इस त्योहार को पूरे देश में मनाया जाता हैं लेकिन भारत के कुछ शहर ऐसे हैं जहां इनका आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता हैं और लोग बप्पा के भक्त बड़ी दूर-दूर से इस त्योहार को मनाने के लिए यहाँ पहुँचते हैं। तो आइये जानते हैं उन शहरों के बारे में जहां गणेश चतुर्थी आ आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता हैं।

* मुंबई


गणेश चतुर्थी के मौके पर सबसे ज्यादा चहल-पहल मुंबई में देखी जाती है। यहां लोग सिर्फ अपने घरों में ही गणेश जी की मूर्ति नहीं लाते बल्कि कई जगहों पर गणेश जी के बड़े-बड़े पंडाल लगे होते हैं। यहां बप्पा का त्यौहार मनाने के लिए लोग खास तरह की तैयारियां करते हैं।

* पुणे

पुणे शहर में भी यह त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पूरे दस दिनों तक भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है और हर दिन गणेश जी की खास पूजा-अर्चना होती है। पुणे में कस्बा गणपति, गुरूजी तमिल और केशरीवाडा गणपति बहुत प्रसिद्ध हैं जिनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

* बेंगलुरु

बेंगलुरु जैसे शांत शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर हर जगह रोशनी और चहल-पहल देखने को मिलती है। इस शहर में श्री जाम्बू गणपति मंदिर और अनंत नगर मंदिर बहुत फेमस हैं जहां गणेश उत्सव में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

* हैदराबाद

गणेश चतुर्थी का यह त्यौहार हैदराबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और पूरे 15 दिन यहां भगवान की पूजा करने के बाद उनका विसर्जन किया जाता है।