फैशन और खरीददारी के शौक़ीन लोगों के लिए ये 5 जगह है बेस्ट

हर महिला की चाहत होती है कि उसके पास दुनिया की नायाब एस्सेसरीज हो और वह फैशन के साथ अप टू डेट हो। और जो फैशन एस्सेसरीज हो वो भी नायब और विशेष हो। फैशन के शौकीन लोगों को हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करना अच्छा लगता है। देश-दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां फेमस बुटिक है। आप अपने लेटेस्ट फैशन के लिए इन जगहों से रूबरू हो सकते हैं। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फैशन के लिए जाना जाता हैं। तो अगर आप भी फैशन के शौक़ीन हैं तो एक बार यहाँ जरूर जाये।

*पेरिस-
पेरिस की फैशन की खास बात यह है कि यहां पर लेटेस्ट ट्रेंड तो देखने को मिलेगा ही साथ ही यहां पर विंटेज कपड़े भी आप खरीद सकते है। इसलिए यहां पर जाने से नहीं चूके।

* न्यूयॉर्क-
फैशन की दुनिया में न्यूयॉर्क शहर का नाम पहले लिया जाता है। इस शहर में कई फेमस फैशन ब्रॉंड्स के आउटलेट्स है। यहां पर आपको लेटेस्ट ट्रेंड देखने को मिलेगा।

* लंदन-
यहां पर शानदार बुटिक को देखकर आप क्न्फयूज हो जाएंगे कि कौनसे बुटिक से शॉपिंग करे वहीं इतने सारे बुटिक्स है कि आप शॉपिंग करते-करते थक जाएंगे।

* मिलान-
फैशनेबल और डिजाइनर लेबल के कपड़ो की शौकीन है तो मिलान जरूर जाएं। यहां पर कई फैशन शोज भी आयोजित किए जाते है

* दिल्ली-
आजकल हर कोई लोग छोटे-बड़े फंक्शन के लिए भी दिल्ली से शॉपिंग करना चाहता है। क्योंकि यहां पर इंटरनेशनल ब्रॉंड से लेकर स्ट्रीट फैशन के कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।