राजस्थानी स्वाद का मजा देंगे जयपुर के ये 5 रेस्टोरेंट, देखने को मिलेगी पारंपरिक संस्कृति

अगर आप पारम्परिक खाने के साथ शानदार इंटीरियर ओर विश्व स्तरीय मेहमाननवाजी का मजा लेना चाहते हैं तो जयपुर आपके लिए सबसे उपयुक्त शहर है।ऐसे जयपुर में कई रेस्टोरेंट हैं और हर रेस्टोरेंट में राजस्थानी संस्कृति देखने को मिल जाएगी। जानते हैं जयपुर के कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के बारे में जहाँ आप बार बार जाना चाहेंगे।

द राजपूत रूम
जयपुर की प्रसिद्ध रामबाग पैलेस होटल का यह रेस्टोरेंट अपने जायके के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां एशियाई और कांटिनेंटल रैसिपी सर्व की जाती हैं। अगर आप मांसाहारी है तो यहां का लाल मांस चखना न भूलें।
ओम रिवोल्विंग रेस्टोरेंट
लज़ीज़ खाने के साथ ही आप अगर पूरे जयपुर को 360 डिग्री से घूमते हुए देखना चाहते हैं तो चले आइये ओम रेस्टोरेंट में जो शहर के बीचों बीच एम आई रोड पर स्थित है।

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार
शहर के बीचों बीच बना यह रेस्टोरेन्ट एल एम बी के नाम से जाना जाता है।यहाँ की राजस्थानी थाली मावा कचौरी बहुत मशहूर है। यहाँ के बने घेवर जो एक पारम्परिक मिठाई है बहुत पसंद की जाती है
समोद हवेली

शाही तरीक़े से के खाना खिलाने के लिए समोद हवेली जानी जाती है।यहाँ का लाल मांस दाल मखानी और बटर चिकन बहुत ही लजीज होता है।
हांडी हांडी रेस्टोरेंट
हांडी हांडी नामक यह रेस्टोरेंट स्थानीयों के साथ साथ। विदेशियों में भी खासा पसंद किया जाता है।यहां का लाल मांस जैसलमेरी लाल मांस अफगान चिकेन,मटन हांडी चिकन हांडी और रुमाली रोटी बहुत प्रसिद्ध हैं।