शिरडी के साथ ही प्रचलित हैं देशभर के ये साईं मंदिर, जरूर करें यहां के दर्शन

भारत देश को धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता हैं जहां कई देवी-देवताओं के साथ ही संत और फकीरों की भी पूजा की जाती हैं। देशभर में कई अनेकों मंदिर हैं जिसे लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं साईं बाबा के मंदिरों की। दुनिया भर में साईं बाबा के कई मंदिर हैं। साईं को समर्पित इन मंदिरों में रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और श्रद्धा के साथ उनके सामने नतमस्तक होते हैं। साईं बाबा के आध्यात्मिक गुरु थे। साईं बाबा को उनके भक्तों द्वारा संत, एक फकीर, एक सत्गुरु और भगवान शिव के अवतार के रूप में मानते है। आज इस कड़ी में हम आपको देशभर में मशहूर साईं मंदिरों की जानकारी लेकर आए हैं।


महाराष्ट्र का शिरडी साईं मंदिर

शिरडी साईं मंदिर भारत के सबसे बड़े में से एक है। श्री साईबाबा का मंदिर शिर्डी गांव, जो अहमदनगर राज्य, महाराष्ट्र भारत में स्थित है। यह मंदिर सभी धर्मो का धार्मिक स्थल कहा जाता है। यह शिर्डी गांव के दिल में स्थित है और यह दुनिया भर से तीर्थयात्रियों का एक प्रमुख केंद्र है। श्री साईबाबा के मंदिर परिसर लगभग 200 वर्ग मीटर में बना हुआ है। इस मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर में भक्तों को लाईव दर्शन करने की भी सुविधा दी गई है। साईं के इस मंदिर में प्रतिदिन भजन और आरती जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं। मंदिर परिसर में सभी बुनियादी सुविधाएँ हैं, जैसे पीने का पानी, विश्रामगृह, बैठने और आराम करने के लिए। मंदिर में धार्मिक वस्तुएँ, किताबें, चित्र और खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाली कई दुकानों उपलब्ध है।

दिल्ली में लोधी रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर

साईं बाबा का यह मंदिर भारत के खूबसूरत मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां दीवारों पर वास्तुकला की गई है। यह मंदिर सड़क के किनारे स्थित है। इस मंदिर में रोजाना 7 तरह की आरती की जाती है। साथ ही गुरुवार के दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शाम के समय आरती की जाती है। यह मंदिर सड़क के किनारे स्थित है। सड़क के किनारे स्थित होने के कारण हर श्रद्धालु एक बार भगवान का दर्शन करते हुए कहीं भी यात्रा करते हैं

उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित साईं मंदिर

यह साईं मंदिर उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में प्रवेश करते ही आशीर्वाद मुद्रा में साईं बाबा की मूर्ति दिखाई पड़ती है। मंदिर में समय-समय पर तरह-तरह के अनुष्ठान होते रहते हैं। मंदिर में रामनवमी, विजयादशमी और गुरु पूर्णिमा में महोत्सव मनाया जाता है। मंदिर के अंदर तरह-तरह के अनुष्ठान, पूजा, कीर्तन, भजन होते रहते हैं।

मायलापुर शिरडी साईं मंदिर

चेन्नई के मायलापुर में स्थित साईं बाबा का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। साईं बाबा के इस मंदिर में भक्तों को माला, वस्त्र और प्रसाद चढ़ाने के स्वतंत्रता है। भक्तों के लिए मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। दोपहर 1 से 4 के बीच मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। इसके अलावा इस मंदिर में रोजाना अन्न दान और प्रसाद वितरण होता है।

श्री साईं जनमशान मंदिर

साईं बाबा को समर्पित यह मंदिर महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित है। मान्यता है कि साईं बाबा का जन्म पथरी नामक गांव में हुआ था। प्रतिदिन इस मंदिर में 5 तरह की साईं आरती की जाती है। जुलाई और अक्टूबर के महीने में इस मंदिर में साईं बाबा महासमाधि उत्सव मनाया जाता है। साईं बाबा के इस मंदिर में हर धर्म जाति के लोग आकर भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं।