दिल्ली की इन 7 जगहों पर मना सकते हैं अपनी फैमिली के साथ पिकनिक

जब भी वीकेंड आता हैं तो सभी का मन होता हैं कि अपने परिवार के साथ घूमने जाया जाए और पिकनिक एंजॉय किया जाए। दिल्ली में काफी भीड़-भाड़ और शौर-शराबा है जिस बीच सभी ऐसी जगह घूमने जाने का प्लान करते हैं जो शांति से भरी हो और सुकून के साथ फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताया जा सके। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चो, फ्रेंड्स या फिर कपल के लिए भी बेस्ट रहेगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

लोधी गार्डन

दिल्ली में सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित लोधी गार्डन एक आकर्षित पर्यटन उद्यान और दिल्ली का फेमस पिकनिक स्पॉट है। यदि आप अपनी, फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में घूमने और पिकनिक पर जाने के लिए सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो लोधी गार्डन आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है। जहाँ दूर दूर से पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए आते है। आप जब भी पिकनिक पर लोधी गार्डन घूमने आयेगें तो गार्डन के शांत माहौल और खूबसूरत वातावरण में पिकनिक, फोटोग्राफी जैसी कई एक्टिविटीज को एन्जॉय करते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेगें। इसके अलावा आप यहाँ बनी सैय्यद शासक मोहम्मद शाह और लोधी वंश के राजा सिकंदर लोधी की कब्रों के पास भी घूमने जा सकते है।

डियर पार्क

डियर पार्क हौज खास विलेज में स्थित है जिसे ए।एन झा डियर पार्क के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि इस हरे भरे पार्क परिसर में कई आकर्षण स्थित हैं जिनमें डक पार्क, रैबिट एनक्लोजर, पिकनिक स्पॉट्स के नाम शामिल हैं, जो इस पार्क को बच्चो के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनाते हैं। इस पार्क को चार विंग्स में बांटा गया है, जिसमें रोज गार्डन, ओल्ड मॉन्यूमेंट और हौज खास मार्केट, डियर पार्क और फाउंटेन एंड डिस्ट्रिक्ट पार्क का नाम शामिल है। इस पार्क की सुन्दरता तब और बढ़ जाती है जब पार्क के चारो ओर हिरणों के झुण्ड और कुछ अद्भुत पक्षीयों का दृश्य देखने को मिलता है। यदि आप अपने बच्चो और फैमली के साथ पिकनिक पर जाने को प्लान कर रहे है तो आप डियर पार्क को सिलेक्ट कर सकते है जिसे दिल्ली के बेस्ट पिकनिक स्पॉट में से एक के रूप में जाना है।

नेशनल जूलॉजिकल पार्क

दिल्ली में पुराने किले के पास स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू पिकनिक पर जाने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। इस पार्क में सन्डे के दिन सबसे जाड्या बच्चो की भीड़ देखी जाती है जो अपने परेंट्स के साथ घूमने और पिकनिक मनाने के लिए यहाँ आते है। यदि आप भीड़ भाड़ से बचना चाहते है तो वीकडे में घूमने के लिए आयें। जब भी आप जब भी दिल्ली जू घूमने आएंगे तो एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण, भारतीय गैंडे और लाल जंगली मुर्गी जैसी कई वन्यजीव प्राणियों को उनके आवास में देख सकेगें। बता दे इस पार्क में बैटरी से चलने वाले वाहन है जो आपको इस पार्क की सैर करा देगें। घूमते हुए यदि आप को भूख महसुसू होती है यहाँ एक कैंटीन भी हैं जहाँ आप अपने बच्चो, फ्रेंडस के साथ खाने का लुफ्त उठा सकते है।

असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य

दिल्ली से लगभग 1 घंटे की दूरी पर स्थित असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य पक्षियों की एक विस्तृत श्रृंखला का घर है जो इसे पिकनिक पर जाने के लिए दिल्ली के फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक बनाते है। अभयारण्य उन लोगों के लिए एक दम सही है जो शहर की भीड़ भाड़ से दूर अपने फैमली या कपल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है। अभयारण्य में पाँच छिपी हुई झीलें भी हैं जो इसे गर्मियों के लिए एक आदर्श पिकनिक स्थल बनाती हैं।

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज

दिल्ली शहर के सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक है खासकर उनके लिए जो दिल्ली की भीड़ भाड़ से दूर अपने बच्चो के साथ एकांत में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है। यह पार्क दिल्ली पर्यटन का प्रमुख हिस्सा है, जो 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इस गार्डन का नाम गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज इसलिए रखा गया है क्योंकि यह किसी की भी पांचो इन्द्रियों को सुखदायक अनुभव देता है तो सोचिये यह जगह बच्चो के साथ घूमने के लिए कितनी खास होगी। इस गार्डन का उद्घाटन 2003 में किया गया था और इसके बाद यह दिल्ली का लोकप्रिय पर्यटन स्थल और दिल्ली का फेमस पिकनिक स्पॉट बन गया है। यह पार्क कई तरह के प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है जहाँ आप 200 से भी आकर्षक एवं सुगंधित पौधों के बीच 25 से ज्यादा मृत्तिका एवं शैल शिल्प को देख सकेगें हैं।

नेहरु पार्क

नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित नेहरु पार्क बच्चो के साथ घूमने के लिए दिल्ली का एक और खूबसूरत पार्क और पिकनिक स्थल है। पार्क का मैदान 80 एकड़ में फैला हुआ है, जो फैमली और बच्चो के साथ घूमने के लिए एक शांत वातावरण की पेशकश करता है। यह पार्क दिल्ली के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल में से एक भी है जिस वजह से प्रतिदिन बड़ी पर्यटक अपने बच्चो और फैमली के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहाँ आते है। नेहरु पार्क में हरे भरे जंगल, सुंदर झाड़ियां और खिलते हुए फूलो से होते हुए पैदल मार्ग बनाये गये है, जहाँ आप अपने बच्चो के साथ घूम सकते है और अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।

रेल म्यूजियम दिल्ली

10 एकड़ के विशाल झेत्र में हरे भरे बागानों के बीच में स्थित रेल म्यूजियम दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जो रेलवे की समृद्ध प्राचीन विरासत को प्रस्तुत करता है। रेल म्यूजियम एक म्यूजियम होने के साथ साथ दिल्ली का फेमस पिकनिक स्पॉट भी हैं क्योंकि यहाँ बच्चो के मनोरंजन के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी, स्टीम लोको सिम्युलेटर, टॉय ट्रेन और एक इनडोर गैलरी की सुविधा भी प्रदान करता है जो इसे बच्चो के साथ घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट प्लेसेस में से एक बनाती है।