घूमना-फिरना सभी को पसंद होता हैं और सभी अपनी छुट्टियों की प्लानिंग करते हुए घूमने की जगह का चुनाव करते हैं। कोई अपने परिवार के साथ घूमने जाता हैं तो कोई दोस्तों के साथ। लेकिन आजकल देखने को मिल रहा हैं कि लोग सोलो ट्रेवलिंग को भी बहुत पसंद कर रहे हैं। सोलो ट्रिप के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। यह रोजमर्रा के रूटीन से कुछ अलग करने से भी जुड़ा है और अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने से भी। अकेले घूमने का अपने में ही अलग मजा होता है लेकिन इसका आनंद बरकरार रहे, इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपनी यात्रा को और खुशनुमा और आनंददायक बना सकती हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
डेस्टिनेशन को समझदारी के साथ चुनेंहम सभी को कुछ न कुछ पसंद होता है, किसी को शांत पहाड़ तो किसी को समंदर की लहरें। यह तय करना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आपको किस तरह की वेकेशन की आवश्यकता है क्योंकि यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने आप को नियंत्रण में रखना होगा और यदि आप सही डेस्टिनेशन चुनती हैं जो आपके मूड से मेल खाता है तो आपके लिए अद्भुत काम कर सकता है। हमें यह समझने की जरूरत है कि अकेले यात्रा करने के लिए हर जगह सुरक्षित नहीं है, इसलिए अपनी घूमने की डेस्टिनेशन को सोच समझकर चुनें।
लोकेशन शेयरिंगलोकेशन शेयरिंग एप्स की मदद लें और यात्रा के दौरान अपनी लाइव लोकेशन किसी करीबी व्यक्ति के साथ शेयर करें। ऐसे में आप किसी जगह पर फंस जाएं या कोई परेशानी हो तो आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकें। इसके अलावा जिस भी गाड़ी या बस से सफर करने जा रही हैं, उसका नंबर अपने घरवालों से शेयर कर दें और फिर सफर का मजा लें।
छाता और रेन कोर्ट ज़रूर ले जाएंअगर आप घूमने के लिए पहाड़ों का रूख कर रही हैं, तो बैग में अपने साथ एक छाता और रेनकोट ज़रूर रख लें। बिन मौसम होने वाली बरसात से बचने और खुद का महफूज़ रखने के लिए ये सामान साथ ले जाना बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा अगर आप चिलचिलाती गर्मी और कड़कती धूप का सामना करते हैं, तो ऐसे में छाता खोलकर आप खुद को धूप से बचा सकते हैं।
जरूरी डाक्यूमेंट्स रखें साथट्रैवल के दौरान आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टिकट, होटल रिजर्वेशन आदि जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर साथ में रखें। आप चाहें तो इसका दो सेट फोटोकॉपी बनाकर अपने हर लगेट में रख दें। ऐसे में अगर ये खो जाएं तो आप तक सामान पहुंचाने में लोगों को दिक्कत नहीं आएगी।
जगह के मुताबिक जरूरत की चीजेंआप चाहे बीच पर जाएं या पहाड़ पर, हर जगह पर मौसम और स्थिति के लिहाज से कुछ चीजों की जरूरत होती है। जैसे बीचवेयर या बर्फ में पहने जाने वाले बूट्स। ऐसे में अक्सर लोग इन्हें खरीदकर साथ ले जाते हैं। अगर आप एक्स्ट्रा लगेज और चीजें सम्भालने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो उन जगहों पर बेस्ट किराए के साधनों की खोज पहले से करके रखें। इसके लिए स्थानीय होटल या दुकानों से भी राय ली जा सकती है। अगर आपको हाइजीन को लेकर चिंता है तो उक्त साधनों को एक दिन पहले से लेकर सेनेटाइज कर लें और फिर इस्तेमाल करें। बीच वेयर को तो आसानी से धोकर सुखाया जा सकता है।
ऑफलाइन मैप ज़रूर रख लेंअगर आप पहली बार अकेली सोलो ट्रिप पर बाहर निकल रही है, तो घूमने फिरने की बाकी तैयारी के साथ उस जगह का नक्शा अपने साथ रखें। कई बार रास्तों को लेकर अक्सर चिंता बनी रहती है। ऐसे में अपनी समस्या से निजात पाने के लिए उस खास जगह का मैप साथ रख लें और जिन रास्तों से होकर गुज़रना है, उन्हें हाइलाइट करना न भूलें।
कम सामान सफर आसानआप सही तरह से तभी घूम पाएंगी जब आप पूरी तरह से निश्चिंत हों। ज्यादा सामान के साथ ऐसा संभव नहीं है, इसलिए जितना सामान कम लेकर ट्रैवलिंग पर निकलेंगी उतना ही आप अपनी यात्रा का आनंद उठा पाएंगी। ऐसे मौके हो सकते हैं जब आपको अकेले ही अपना सामान उठाना पड़े, इसे हल्का रखना एक सुरक्षित विकल्प है। पहले एक सूची तैयार करें और फिर उन चीजों को पैक करें जिनके बिना आप ट्रैवल नहीं कर सकती। जरूरी सामान सावधानी से पैक करें और अपने बैग में ज्यादा स्टफिंग से बचें। अपनी सुरक्षा के लिए फर्स्ट एड किट और ब्लैक पेपर स्प्रे ले जाना न भूलें। यदि आप एक जैसे कपड़े पहनते हैं तो कोई आपको जज नहीं करेगा। शायद अकेले यात्रा का मजेदार हिस्सा यह है कि आपको इस बात की परवाह नहीं है कि आप क्या पहन रहे हैं।
दवाइयां रखें साथट्रैवल के दौरान हो सकता है कि आपकी तबियत खराब हो जाए। ऐसे हालात में ये दवाइयां काम आएंगी। पेट दर्द, लूज मोशन, गैस, पेन किलर, बुखार आदि की दवाएं जरूर साथ में रखें।
सेफ्टी किट ज़रूर रखेंअगर आप कहीं घूमने निकल रही हैं, तो बैग के एक कोने में सेफ्टी किट ज़रूर रख लें। इस किट में सैनिटाइजर और मास्क के अलावा दवाएं, पैड्स और बैंडेज रखना न भूलें।
कैश करें कैरीवैसे तो अब ज्यादातर कैशलेस ट्रांजेक्शन ही होता है लेकिन फिर भी अपने पास कैश जरूर रखें। ये कैश आपके काफी काम आएंगे। यहां के स्थानीय बाजारों में या छोटी मोटी चीजो को खरीदने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगी।