मन को रिलैक्स करने और शांति पाने के लिए लोग काम से छुट्टी लेकर घूमने जाना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग आजकल पैकेज बुक कराना ही पसंद करते हैं ताकि कोई परेशानी ना आए. लेकिन पैकेज बुक कराने के दौरान भी आपको परेशानी आ सकती हैं अगर आप पूरी जानकारी नहीं लेते हैं तो। जी हां, आप ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल से पैकेज बुक कर रहे हो या टूर ऑपरेटर की मदद से दोनों में ही आपको कुछ सवालों का जवाब पता होना चाहिए। आइये जानते हैं उन सवालों के बारे में।
पैकेज का प्राइस
1. क्या कोटेड प्राइस में टैक्स और सरचार्जेस शामिल हैं।
2. क्या क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा।
3. क्या टिकट, होटल्स इत्यादि के लिए अलग-अलग से बुकिंग फीस देना होगा या पूरे पैकेज के लिए सिंगल फीस एप्लिकेबल है।
4. क्या प्लान में किसी तरह का बदलाव करने पर एक्सट्रा पैसे देने होंगे।
लो कॉस्ट से जुड़ी बारीकियां
1. क्या मुझे बार-बार फ्लाइट चेंज करना होगा या डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
2. क्या आप हमें अंडर रिनोवेशन होटल में रुकवाएंगे।
3. क्या मैं अपने होटल रुम का लोकेशन चुन सकता हूं।
4. क्या साइटसीइंग के समय टूरिस्ट स्पॉट पर मुझे एंट्रेंस फी देना पड़ेगा।
प्राइसिंग स्ट्रक्चर
1. क्या मेरा पैकेज ट्रांस्पेरेंट प्राइसिंग प्लान के तहत आता है। (जिसमें एयरलाइन और होटल्स चुनने की सुविधा होती है)
2. क्या मैं अपने ट्रैवल डेट्स मॉडिफाई कर सकता हूं।
3. क्या फुल पेमेंट के बाद ही मुझे एयरलाइन और होटल्स के बारे में पता चलेगा।
डेस्टिनेशन पहुंचने से जुडे सवाल
- क्या सिंगल फ्लाइट नंबर का मतलब है कि यह डेस्टिनेशन के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट है।
- अगर फ्लाइट चेंज करते समय मैं कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो जाए तो उसकी भरपाई कौन करेगा।
- बैगेज गुम हो जाने पर क्या मुझे उसका पैसे मिलेगा।
खाने से जुड़े सवाल
1. क्या मैं बुफे और आला कार्टा में से अपने हिसाब से चुनाव कर सकता हूं।
2. क्या हमें अपनी पसंद या धर्म के हिसाब से खाना मिलेगा।
साइटसीइंग से जुड़े सवाल
1. क्या मैं अपनी इच्छा के हिसाब से टूरिस्ट स्पॉट्स चुन सकता हूं।
2. क्या घूमने के लिए एसी गाड़ी मिलेगी।
3. क्या हमें ट्रेंड गाइड मिलेगा या ड्राइवर ही गाइड का काम करेगा।
पेपरवर्क1. क्या ट्रैवल डाक्यूमेंट जमा करने में एजेंसी मदद करेगी।
2. चूंकि अलग-अलग देशों में वीजा और वैक्सिनेशन के नियम अलग-अलग होते हैं. तो क्या मुझे इस बात की पूरी जानकारी दी जाएगी।
ट्रैवल इंश्योरेंस
1. क्या इसके अंदर हॉलीडे के दौरान मेडिकल इमरजेंसी कवर है।
2. क्या मेरे इंश्योरेंस प्लान में बैगेज और पासपोर्ट लॉस कवर है।