आने वाला हैं लॉन्ग वीकेंड, Delhi-Ncr वाले ले सकते हैं इन 3 जगहों पर घूमने का मजा

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने ऑफिस से छुट्टी ना मिल पाने की वजह से घूमने नहीं जा पाते हैं और वीकेंड पर दो दिन तो जाने-आने में ही निकल जाते हैं जिससे घूमने का मजा नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में यह वीकेंड ऑफिस वालों के लिए बेहतरीन मौका हैं घूमने का क्योंकि इस वीकेंड पर 5 अक्टूबर शनिवार, 6 अक्टूबर रविवार, 7 अक्टूबर सोमवार महानवमी और 8 अक्टूबर मंगलवार दशहरे की छुट्टी यानी 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) मिलेगा। इसलिए आज हम Delhi-Ncr वालों के लिए ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां इस लॉन्ग वीकेंड घूमने का आनंद लिया जा सकता हैं।

लेक पैराडाइज नैनीताल

उत्तराखंड के सबसे फेमस हिल स्टेशन्स में से एक है नैनीताल जिसका नाम शहर की सबसे फेमस नैनी झील के नाम पर रखा गया है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती (Natural Beauty) बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दिल्ली से इसकी दूरी करीब 330 किलोमीटर है जिसे सड़क मार्ग से कवर करने में आपको 7 घंटे का समय लग सकता है। नैनीताल (Nainital) में बहुत सारी झीलें और इसी वजह से इस शहर को लेक पैराडाइज भी कहा जाता है। नैना देवी मंदिर और टिफिन टॉप व्यूपॉइंट जैसी जगहों पर जाना न भूलें।

पिंक सिटी जयपुर

हो सकता है आपने भले भी जयपुर शहर देख और घूम रखा हो। लेकिन अब जब हल्की-हल्की ठंड शुरू हो चुकी है, इस मौसम में गुलाबी नगर जयपुर (Jaipur) घूमने का मजा ही कुछ और है। सबसे अच्छी बात ये है कि किलों के शहर जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में भी शामिल कर लिया है। अगर आप फोर्ट और सिटी टूर नहीं करना चाहते तो इस बार जयपुर जाकर चोखी धानी जा सकते हैं, राजस्थानी (Rajasthani) क्यूजिन बनाना सीख सकते हैं, शहर के फेमस राजमंदिर में फिल्म देख सकते हैं या फिर एलिफेंट फार्म की सैर कर सकते हैं।

क्वीन ऑफ हिल्स शिमला

दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर है शिमला जहां सड़क मार्ग से पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे का वक्त लगेगा। यह भी वीकेंड डेस्टिनेशन के लिहाज से एक अच्छी जगह है जहां आप 2-3 दिन शहर की भागदौड़ से दूर सुकून से बिता सकते हैं। आप चाहें तो इस बार कालका से शिमला (Shimla) के बीच का सफर टॉय ट्रेन से करें। इसमें भले ही थोड़ा समय लगे लेकिन यह सफर आपके लिए यादगार जरूर होगा। इसके अलावा आप चाहें तो कुफरी (Kufri) और शैली पीक जाने का प्लान भी बना सकते हैं। शिमला जाएं तो ट्रेकिंग और कैंपिंग का मजा भी जरूर लें।