कुल्लू-मनाली के साथ ले इन जगहों पर भी घूमने का मजा, ट्रिप बनेगा पैसा वसूल

सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू और मनाली का रुख करते हैं। हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमने का अलग ही मजा होता है, लेकिन इसके आसपास भी ऐसी कई जगहें हैं, जहां घूमने का शानदार अनुभव होता है। माना जाता है कि ये सबसे मुफीद मौसम है जब बर्फबारी का मजा लिया जा सके। श्रीनगर, गुलमर्गस, कुल्लू और लाहौल स्फीति बर्फ से ढके हैं। यही मौसम है जब स्नोफॉल देखने के लिए पर्यटक पहाड़ों की तरफ जाते हैं। हालांकि पर्यटकों के लिए सावधानी बरतने की भी दरकार है। अगर आप बर्फबारी का मजा लेने के लिए मनाली जा रहे हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं-

वशिष्ठ

मनाली से केवल 19 किमी दूर बना है छोटा सा कस्बा वशिष्ठ। ये जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है। इस जगह के बारे में बहुत सी पौराणिक मान्यताएं भी प्रचलित है, जिनके बारे में सुनकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। मंदिरों के इस गढ़ में एक गर्म पानी का सोता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर इस पानी में नहा लें तो शरीर के सारे त्वचा रोग मिट जाते हैं। तो अगली बार जब मनाली जाएं तो एक बार इस जगह की सैर के लिए जरूर जाएं।

गुलाबा

गुलाबा एक सुंदर स्‍थल है जो मनाली से 20 किमी। की दूरी पर स्थित है। सर्दियों के दौरान यह जगह बंद रहती है क्‍योंकि भारी बर्फवारी के कारण यहां के रास्‍ते ब्‍लॉक हो जाते हैं। लेकिन मनाली से रोहतांग तक का रास्‍ता फरवरी अन्‍त और मार्च के शुरूआत तक खुला रहता है जो गुलाबा से होकर गुजरता है। यहां आकर पर्यटक बर्फबारी का भरपूर आनंद उठा सकते है। इस जगह आकर पर्यटक बर्फ से ढ़के पहाड़ों और सड़क का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।

जगत्सुख

मनाली से एक घंटे की दूरी पर एक छोटा सा गांव हैं जगत्सुख। नग्गर से मनाली के रास्ते में बसा हुआ ये गांव होममेड चीज के लिए भी जाना जाता है। इस जगह पर भी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही बहुत से पुराने मंदिर देखने को मिलेंगे। अगर आप यहां जाएं तो होममेड चीज खरीदना न भूलें।

जीभी

अगर आपको भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना है और नेचर का मजा लेना है तो इसके लिए इस राज्य के गांव जीभी जरूर घूमें। चारों ओर हरियाली से पटे इस गांव में आपका न सिर्फ गर्मजोशी से स्वागत होगा बल्कि आप प्रकृति को भी नजदीक से महसूस कर सकेंगे। यह गांव ग्रेड हिमालयन नैशनल पार्क से बस एक घंटे की दूरी पर है, जहां आसानी से रोड के रास्ते पहुंचा जा सकता है। रास्तेभर आपको नेचर के जो नजारे देखने को मिलेंगे वह यकीनन आपका मूड बना देंगे।