आ चुका हैं साल का आखिरी महीना दिसंबर, घूमने के लिए करें इन जगहों की प्लानिंग

घूमना-फिरना सभी को पसंद होता हैं। कई लोग घूमने के लिए पूरे साल का इंतजार करते हैं और साल के आखिरी महीने दिसंबर में घूमने की प्लानिंग करते हैं। दिसंबर में सर्द मौसम होता है और कड़ाके की ठण्ड के बीच प्राकृतिक नजारों का मजा लेना अपनेआप में बेहद रोमांचक होता हैं। दिसंबर में, क्रिसमस और नया साल का समय आता हैं जिसकी छुट्टियां लोग घूमने में बिताना पसंद करते हैं। अक्सर लोग घूमने की प्लानिंग के दौरान जगह को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं, इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिसंबर के महीने में घूमने का पूरा मजा लिया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

औली

औली उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और इसे मिनी स्विजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। औली में देखने के लिए कई जगहें हैं। अगर आप दिसंबर में औली जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस दौरान आपको कई तरह की मजेदार एक्टिविटीज करने को मिलेंगी। दिसंबर के महीने में औली में खूब बर्फबारी होती है। दिसंबर के समय में बर्फ से ढके पहाड़ों को देखना अपने आप में अलग ही तरह का अनुभव होता है।

बिनसर

दिसंबर के महीने में आप उत्तराखंड के सफर पर जा सकते हैं। वैसे तो उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन हैं, जहां गर्मियों के मौसम से लेकर सर्दियों तक में घूमने जाया जा सकता है। लेकिन दिसंबर की ठिठुरन वाली सर्दी में बिनसर शहर में छुट्टियां मनाने का मजा ही अलग होगा। कुमाऊं क्षेत्र में स्थित बिनसर शहर एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जहां से केदारनाथ और नंदा देवी की खूबसूरत चोटियां नजर आती हैं।

चोपता

शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल आदि हिल स्टेशन्स पर घूमने के लिए लगभग हर कोई जाते रहता है, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ा से दूर रहना चाहते हैं और बर्फ़बारी का भी मज़ा उठाना चाहते हैं तो फिर आपको परिवार संग चोपता घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। चोपता में आप परिवार संग देवरिया ताल, चंद्रशिला ट्रेक, उखीमठ और दुगलबिट्टा जैसी बेहतरीन और अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण्य भी फैमिली संग घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है।

रण ऑफ कच्छ

अगर आप किसी यूनीक जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रण ऑफ कच्छ काफी अच्छा ऑप्शन है। यहां चारों तरफ आपको सिर्फ सफेद जमीन ही दिखाई देगी जो वास्तव में नमक होता है। हर साल नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां पर रण महोत्सव मनाया जाता है। इस महोत्सव में कला, संस्कृति और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिलता है। नमक के इस रेगिस्तान में आप ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

जैसलमेर

दिसंबर की छुट्टियाँ बिताने के लिए राजस्थान की ऐतिहासिक शहर जैसलमेर सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। बेहतरीन रेगिस्तान, ऐतिहासिक महलों, हवेली, स्मारकों और डेज़र्ट सफारी और भी कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए जैसलमेर में दिसंबर का मौसम अत्यंत सुहावना होता है। जहाँ आप गोल्डन फोर्ट कहे जाने वाले 800 साल पुराने ऐतिहासिक जैलसलमेर फोर्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ एक्स्प्लोर कर सकते है। रेतीले रेगिस्तान के बीच चांदनी रातों में कैंपिंग करने का सपना आपका सच हो सकता है।

धर्मशाला

सर्दियों में पहाड़ों पर जाना हर किसी का सपना होता है। सब चाहते हैं कि वो भी उस सफेद चादर पर चलें, जिसे वे फिल्मों में देखा करते हैं। ऐसी जगह पर जाने के लिए बेस्ट है धर्मशाला। जिन्हें बर्फ पसंद है लेकिन गिरती हुई बर्फ उतनी अच्छी नहीं लगती उन्हें दिसंबर में धर्मशाला ज़रुर जाना चाहिए। धर्मशाला में स्नोफाॅल जनवरी-फरवरी में होती है लेकिन बर्फ यहाँ आपको दिसंबर में भी मिल जाएगी। इस जगह पर आप बोर नहीं हो सकते। मैक्लोडगंज, धर्मशाला से ज्यादा दूर नहीं है। धर्मशाला आएँ हो तो मैक्लोडगंज की कुछ जगहों पर ज़रुर जाएँ। ये जगह दिसंबर में आने के लिए आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी।

पुदुचेरी

दिसंबर की छुट्टियों अगर आप समुद्री जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको गोवा या केरल नहीं बल्कि पांडिचेरी/पुदुचेरी घूमने के लिए जाना चाहिए। 25 दिसंबर और न्यू ईयर को लेकर यहां बहुत चहल-पहल रहती है और जगह-जगह प्रोग्राम का आयोजन भी होता है। पुदुचेरी में आप पैराडाइज बीच, प्रॉमेनेड बीच, सेरेनिटी समुद्र तट, ऑरोविले और एरीकेमेडु जैसी बेहतरीन जगहों पर परिवार संग घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप बोट राइड का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

सोनमर्ग

दिसंबर की छुट्टियों में बर्फीली पहाड़ियों और स्नो फॉल में मजा कौन नहीं करना चाहता। हिमालय की गोद में बसा कश्मीर जिसके गंदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग की अद्भुत ग्लेशियर माउंटेन और साफ़ झीलें आपके खुशी को दोगुना करने लिए काफी है। सोनमर्ग कश्मीर की सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक है जो ट्रैकिंग प्रेमियों के बीच मुख्य रूप से प्रचलित है। सोनमर्ग की खूबसूरत नीलग्राद नदी और पास स्थित निर्मल झीलों के मनोरम दृश्यों को देख पाएंगे। गंगाबल, विशनसर और कृष्णासर यह सभी झील सोनमर्ग से कुछ दूर में स्थित है। जानकारी के लिए बता दें कि सोनमर्ग में दिसंबर की महीनों में कभी-कभी अधिक बर्फ बारी हो जाने की वजह से यहाँ टूरिस्ट प्लेसेस को बंद कर दिया जाता है।