चीन: एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान बैग से मिलें 200 जिंदा कॉकरोच

आए दिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अजीबो-गरीब खबरें सामने आती रहती हैं जिसको सुन हम चौक जातें है ऐसा ही एक और खबर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है और वो है चीन में गुआंग्डोंग प्रांत के एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसें देख वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए। वहां सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान एक दंपति के बैग से 200 जिंदा कॉकरोच मिले।

बता दे, ग्लोबल टाइम्स के अनुसार बीते 25 नवंबर को इस एयरपोर्ट पर एक उम्रदराज दंपति अपने सामान का सिक्योरिटी चैक इन करवा रहे थे। जब उनका बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो वहां खड़े अधिकारियों को कुछ हलचल सा महसूस हुआ। अधिकारियों ने जब बैग खोला तो पूरे बैग से भरा कॉकरोच देखकर हैरान हो गए। वहीं, जब अधिकारियों ने इसकी वजह पूछा तो दम्पति ने बताया कि ये कॉकरोच उसकी पत्नी की स्किन की बीमारी के उपचार के लिए घरेलू दवा बनाने में काम आएंगे। हालांकि, उसने अपनी पत्नी की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया। साथ ही, चीन के स्थानीय अखबार के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों ने दंपति को कॉकरोच से भरा बैग ले जाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद उन्हें अपना स्थानीय उपचार का साधन वहीं छोड़कर जाना पड़ा।