सस्ते में लेना चाहते हैं घूमने का मजा, ये 7 जगहें करेगी आपकी चाहत को पूरा

आने वाले कुछ दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर हैं और इस दौरान बच्चों को स्कूल में छुट्टियां रहती हैं जिसके चलते लोग इन दिनों में अपने परिवार संग घूमने का प्लान बनाते हैं। सभी इन दिनों में प्राकृतिक दृश्यों और उसके सौंदर्य का आनंद लेना पसंद करते हैं लेकिन बात जब पैसों की आ जाती हैं तो अपनी इच्छाओं को दफन कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप सस्ते में परिवार संग घूमने का मजा ले सकते हैं। तो बिना देर किए सर्दियों के इस मौसम का मजा घूमने के साथ लें।

राजस्थान

भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित राजस्थान भारत के उन पर्यटक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष पर्यटकों के जाने की होड़ लगी रहती है। छुट्टियों का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक राजस्थान का ही चयन करते हैं, जो वाकई में काफी बेहतरीन स्थान है। सर्दियों में घूमने की जगह के बारे में बात करें तो राजस्थान पर्फेक्ट माना जाता है क्योंकि यहां गर्म जलवायु पाई जाती है और सर्दियों में यहां का माहौल काफी सुहावना रहता है।

घूमने की जगह : पुष्कर, माउंट आबू, अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर आदि।

मसूरी

सर्दियों में हिल स्टेशन का लुफ्त उठाने के लिए लोग मसूरी को बेस्ट पर्यटक स्थलों में से एक मानते हैं। यह उत्तराखंड का एक बेहद ही मशहूर हिल स्टेशन है। यहां के बाजार की रौनक और चकाचौंध भरी दुनिया के लोग फैन हो जाते हैं। मसूरी चारों तरफ से पर्वतों और चट्टानों से घिरा हुआ है। साथ ही यह समुद्र तल से 4500 फीट ऊंचे स्थान पर है।

घूमने की जगह : केम्पटी फॉल्स, तिब्बती बौद्ध मंदिर, कैमल्स बैक रोड, लाल टिब्बा आदि।

दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली मुख्य रूप से इतिहास प्रेमियों और आर्किटेक्चर के शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए सबसे उचित जगह है। फोटोग्राफी और पिकनिक मनाने के लिए आने वाले लोगों, कपल्स या फैमिली के लिए भी यह एक उपयुक्त स्थान मानी जाती है। देश की राजधानी होने के साथ-साथ दिल्ली काफी बड़ा और खूबसूरत शहर भी है। बात करें दिल्ली घूमने की जगह लिस्ट की तो यहां एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट बाजार और शॉपिंग मॉल्स मौजूद हैं।

घूमने की जगह : लाल किला, लोटस टेंपल, क़ुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद, वेस्ट टू वंडर पार्क, लोधी गार्डन, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब आदि।

नैनीताल

कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित नैनीताल पर्यटकों के लिए बहुत ही मनोरम और आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां और सुंदर झील पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां पर्यटकों को काफी सस्ते में आवास और भोजन उपलब्ध होते हैं।इसलिए इस जगह को भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों में गिना जाता है।

घूमने की जगह : नैना देवी मंदिर, द मॉल रोड, नैना पीक, स्नो व्यू प्वाइंट आदि।

सिक्किम

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सिक्किम पर्यटकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और बेहद आकर्षक पर्यटक स्थल माना जाता है। चारों ओर नदियों, झीलों, चट्टानों एवं पर्वत चोटियों से घिरा सिक्किम एक मनोरम पर्यटक स्थल है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान सर्वोत्तम माना जाता है। यह स्थान बर्फ से ढके पहाड़ों और पर्वतीय झीलों के पास मौजूद हैं, जो वाकई में काफी मनोरम है।

घूमने की जगह : गंगटोक, युकसोम, त्सोमो झील, पेलिंग, रवांगला, गुरूडोंगमर झील आदि।

केरल

दक्षिण भारत में बेहद सुंदर और मनोरम पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाने वाला स्थान केरल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां के बीच और बने बांध पर्यटन स्थल का लुफ्त उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन में चार चांद लगा देते हैं। यहां एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल आपको देखने को मिल जाएंगे जहां के नारियल के पेड़ और गुजराती नौकाएं भी मनोरंजन के लिए जानी जाती है। यहां का वातावरण भी काफी शांत एवं जीवन सादगी से भरा हुआ है जहां जाकर सुकून महसूस होता है।

घूमने की जगह : कोच्चि, कोवलम, पूवर, अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, श्री पदमनाभास्वामी मंदिर, थेक्कड़ी आदि।

उड़ीसा

भारत के पर्यटक स्थलों में से एक उड़ीसा बेहद सुंदर और आकर्षित राज्य है। यहां कई दर्शनीय मंदिरों के साथ-साथ समुद्री तट और ऐतिहासिक स्मारक भी मौजूद हैं। यहां स्थित कोणार्क में सूर्य मंदिर पर्यटकों के लिए कई शानदार और उत्कृष्ट रचनाओं में एक माना जाता है। धार्मिक दृष्टि से इसका महत्व बहुत अधिक है क्योंकि इसे सूर्य देवता के रथ के रूप में भी पूजा जाता है। उड़ीसा के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। उड़ीसा की संस्कृति, वास्तु कला एवं यहां के त्यौहार का पर्यटक उत्साह से लुफ्त उठाते हैं।

घूमने की जगह : कोणार्क मंदिर, उदयगिरि और खंडगिरि गुफा, ट्राईबल म्यूजियम भुवनेश्वर, सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान, भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान, चिल्का झील आदि।