सस्ते हनीमून के लिए कर रहें हैं रोमांटिक जगहों की तलाश, ये 8 शहर बनेंगे बेस्ट ऑप्शन

इन दिनों में कई लोग शादी के बंधन में बंधे हैं और इनमें से कुछ आने वाले दिनों में हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कई लोग तो अपना हनीमून सिर्फ इस वजह से कैंसिल कर देते हैं कि उनके बजट के बाहर होता हैं। शादी का भारी खर्च कई लोगों को हनीमून की इजाजत नहीं देता है। लेकिन शादी के बाद हनीमून पर जाना एक खास अनुभव होता है क्योंकि इसके बाद आप एक-दूसरे से नजदीकियां बढ़ाकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत अच्छी तरह से कर पाते हैं। अगर आप अपनी शादी के बाद अपने हनीमून को प्लान कर रहें और एक बजट यात्रा करना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत में हनीमून मनाने की सबसे सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

मनाली

रोमांटिक जगह की बात हो और मनाली का ज़िक्र न हो ये कैसे हो सकता है। लोग कहते है कि मनाली की हवाओं मे ही रोमांस भरा है। हर तरफ हरियाली, ऊचे पहाड़ और जन्नत जैसा नज़ारा मनाली की एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है। वही पहाड़ो पर बने कॉटेज और जंगल के पास स्थित होटल आपके हनीमून को और भी ज़्यादा रोमांचक बना देते है। साथ ही अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी और ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते है।

कोवलम

कोवलम अरब सागर के तट के किनारे पर स्थित एक गांव है जो अपने तीन प्राचीन समुद्र तटों के लिए सबसे प्रसिद्ध है जिसमें उथले पानी और कम ज्वार की लहरें हैं, जहाँ कोई भी सर्फिंग, लकड़ी और मोटरबोट पर जा सकता है। कोवलम भारत में हनीमून मानाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र तटों की सैर कर सकते हैं और प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं। कोवलम की यात्रा करने का अच्छा समय नवंबर से फरवरी तक रहता है। यहां पर पर्यटक हावा और लाइटहाउस जैसे प्राचीन समुद्र तट की सैर कर सकते हैं और बीच पर खजूर और नारियल के वृक्षों के नीचे सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

नालदेहरा

शिमला की चहल पहल से दूर नालदेहरा एक अनोखा हिल स्टेशन है। यहां की हरियाली, शांत माहौल और आकर्षक नज़ारा इस जगह की खूबसूरती को बखूबी बयां करता है। आप यहां अपने जीवन साथी के साथ हॉर्स राइड का भी आनंद ले सकते है। जिप लाइनिंग के द्वारा यहां की खूबसूरत वादियों का नज़ारा देखा जा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि, आपको यहां रहने के लिए सस्ते मे होटल और कॉटेज मिल जाते है।

धर्मशाला

धर्मशाला भारत में हनीमून बनाने की बेस्ट जगहों में से एक है। अगर आप हनीमून मानने की अच्छी और सस्ती जगह की तलाश में हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला की यात्रा जरुर करना चाहिए। यहां पर पर्यटक आकर्षक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं और यहां खूबसूरत पहाड़ियों, रंगीन पक्षियों और दर्शनीय स्थलों को देख सकते हैं, यह भारत के कम बजट वाले हनीमून स्थलों में से एक हैं जहां पर कम पैसे में भी अच्छी यात्रा का मजा ले सकते हैं। धर्मशाला घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का रहता है।

रानीखेत

इस जगह का शांत वातावरण और खूबसूरत नज़ारा रानीखेत को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन बनाते है। हिमालय की आकर्षक चोटियां और शांत वातावरण में पक्षियों की चहचहाहट इस जगह में रोमांस घोलने का काम करते है। यहां आपको जंगल से सटी सड़को पर छोटे स्टॉल्स मिल जाएंगें जहां आप हल्के फुल्के स्नैक्स का आनंद ले सकते है। साथ ही आपको ट्रेेकिंग पर जाने के लिए भी काफी सुंदर-सुंदर जगहें मिल जाएगी।

जैसलमेर

अगर आप किसी रेतीली जगह हनीमून पर जाने की योजना बना रहें हैं और जो बेहद सस्ता है, तो आपको जैसलमेर की यात्रा करने के लिए अवश्य जाना चाहिए। जैसलमेर राजस्थान के खास पर्यटन स्थलों में से एक है जिसे ’गोल्डन सिटी’ के रूप में भी जाना जाता है। अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान आप कई आकर्षक दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं और इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखते हुए अपने हनीमून को आनंद ले सकते हैं यह भारत के सर्वश्रेष्ठ बजट हनीमून स्थलों में से एक है जहां की यात्रा के लिए आपको अवश्य विचार करना चाहिए।जैसलमेर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का रहता है।

मैकलॉडगंज

अगर आप पहाड़ों के बीच बहते झरने के साथ हनीमून की फीलिंग लेना चाहते हैं तो मैकलॉडगंज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां बर्फ से ढकी चोटियां, ठंडी हवाएं और जंगलों के बीच बने कुछ मॉडर्न आर्ट कैफे आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। घूमने के लिए यहां नड्डी और भगसू फॉल जैसी कुछ अच्छी जगहें भी हैं। मैकलॉडगंज में आपका हनीमून 20 हजार रुपये में आराम से पूरा हो जाएगा।

माउंट आबू

जैसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं, वैसे ही माउंट आबू को ‘राजस्थान का स्वर्ग’ कहा जाता है। नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू की भौगोलिक स्थिति, वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता राजस्थान के अन्य शहरों से एकदम अलग और मनोरम है। यहां की नक्की झील एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। यहां नक्की का मतलब है नख यानी नाखून। दरअसल, इस झील के बारे में मान्यता है कि एक हिन्दू देवता ने अपने नाखूनों से खोदकर यह झील बनाई थी। इसलिए इसे ‘नक्की’ नाम से जाना जाता है। नक्की झील के चारों ओर हरियाली और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है। इसी झील के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित सनसेट प्वॉइंट से डूबते हुए सूरज का बेहद आकर्षक नजारा मन को मोह लेता है। सूर्यास्त के समय आसमान के बदलते रंगों की छटा बेहद निराली और खूबसूरत नजर आती है, साथ ही यहां से दूर तक फैले हरे-भरे मैदानों के दृश्य आंखों को बेहद सुकून देते हैं। नजारा बेहद सुंदर दिखता है। इस झील में नौकायन का भी आनंद लिया जा सकता है।