हैदराबाद की ये रोमांटिक जगहें मनाएगी आपके वैलेंटाइन को स्पेशल

तेलांगना की राजधानी हैदराबाद एक ऐसा शहर है जो हमेशा से स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अतीत के रंगों और वर्तमान के ग्लैमर को पूरी तरह से संजोय हुए है। हैदराबाद पर्यटक स्थलों की संख्या काफी अधिक है यह शहर अपनी अनूठी विरासत स्मारकों, भोजन और अद्भुत संस्कृति के लिए सालभर दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। हैदराबाद बिरयानी और चारमीनार के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है। हैदराबाद में कई रोमांटिक डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। अगर इस वैलंटाइंस डे पर आप हैदराबाद में हैं, तो यकीन मानिए आपको दिन और खास होने वाला है। पार्टनर के साथ वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट करने के लिए यहां कई जगहें हैं, जहां आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां की मशहूर बिरयानी और मोतियों की जूलरी ये दोनों ही आपके वैलंटाइन को खुश कर सकते हैं। यहां हम आपको हैदराबाद में मौजूद कुछ बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

गोलकोंडा किला

गोलकोंडा किले का नज़ारा बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक है। किले दुर्ग से घिरा ये किला 390 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस किले को काकात्या के राजा ने दुश्मनों से अपनी सेना को दूर रखने के लिए बनवाया था। बाद में रानी रुदर्मा देवी ने इसे पुर्ननिर्मित करवाया। इस किले को देखने का एक और भी अहम कारण है और वो ये है कि इस किले में कभी पूरी दुनिया में लोकप्रिय कोहिनूर रखा गया था। जी हां, अपनी इस खूबी के कारण भी ये किला देशभर में मशहूर है। यहां तक कि गोलकोंडा का क्षेत्र अपने हीरों के लिए लोकप्रिय है और यहां आने के रास्ते में आपको गोलकोंडा मार्केट भी दिखेगी। चूंकि, ये किला बहुत ऊंचा है इसलिए यहां से पूरे शहर का नज़ारा दिखाई देता है और ये इस पैलेस को खूबसूरत बनाता है।

चारमीनार

भारत की सबसे सुंदर सरंचनाओं में से एक है हैदराबाद का चारमीनार। यदि आपने हैदराबाद आकर चारमीनार नहीं देखा तो आपकी यात्रा अधूरी है। यह एक स्मारक और मस्जिद है, जिसे 1591 ईस्वी में कुतुब शाह द्वारा प्लेग के उन्मूलन के लिए बनाया गया था, जिसके लिए उन्होंने उसी स्थान पर प्रार्थना की और वहां एक मस्जिद बनाने की कसम खाई। यह संरचना मक्का मस्जिद और प्रसिद्ध लाद बाज़ार के चारों ओर स्थित है। चारमीनार की संरचना इंडो में निर्मित है। इस्लामिक शैली की वास्तुकला के साथ चार गेटवे मूसी नदी के तट पर है जो कभी शहर के केंद्र के रूप में चिह्नित था।

हुसैन सागर लेक

5.7 वर्ग किलोमीटर में फैले खूबसूरत हुसैन सागर लेक के किनारे पार्टनर के साथ टाइम बिताना एक अच्छा ऑपशन है। इस सुंदर झील के किनारे आप अपने पार्टनर के साथ टहल सकते हैं। भूख लगने पर यहां मौजूद रोड साइड फूड की दुकानों पर खा सकते हैं। नेकलेस की शक्ल में बनी इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं।

फलकनुमा पैलेस

32 एकड़ में फैला फलकनुमा पैलेस कभी हैदराबाद के निजाम का महल हुआ करता था। हालांकि बाद में इस महल को खूबसूरत होटल में बदल दिया गया है। वैलंटाइंस डे के मौके पर आप अपने दिन का कुछ हिस्सा यहां बिता सकते हैं।