दुनियाभर में कई नामी एयरलाइन्स हैं। एयरलाइन्स का नाम सुनते ही दिमाग में खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट यानि एयर होस्टेस की झलक आँखों के सामने आने लगती है। अगर आपसे ये कहा जाए कि एयर होस्टेस बिकिनी में आपका स्वागत-सत्कार करेंगी, तो क्या आप यकीन कर पाएँगे? नहीं न! लेकिन वाक़ई में ऐसा हो रहा है। जी हाँ, ये नज़ारा वियतनाम की एयरलाइन 'वियतजेट एयर' में देखने को मिल रहा है। जहाँ खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट हॉट बिकिनी में पैसेंजरस का स्वागत करती है। इस वजह से ये एयरलाइन चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसका असली नाम 'वियतजेट एयर' है लेकिन अब यह 'बिकिनी एयरलाइन'के नाम से प्रसिद्द है। इसके अनोखेपन की वजह से इस फ्लाइट में सफ़र करने के लिए ग्राहकों को लम्बी वेटिंग से गुजरना पड़ता है। कई बार तो यह वेटिंग 6 माह से भी ज्यादा हो जाती है।
इस एयरलाइन की मालिक 'न्गुयेन थि फुओंग थाओ' नाम की महिला है। अपने बिकिनी एयर होस्टेस वाले आईडिया से वह विश्व की एक खरबपति महिला बन चुकी हैं।बिकिनी आईडिया के कारण वियतनाम के लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट पर यह कंपनी कब्जा कर चुकी है।