लेना चाहते हैं सर्दियों में ट्रैकिंग का मजा, देश की ये 7 जगहें देगी आपको रोमांच

घूमने के लिए कई लोग ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो रोमांच से भरी हो और एडवेंचर का मजा दे। सर्दियों के दिनों की शुरुआत में कई लोग ट्रैकिंग का मजा लेना पसंद करते हैं जिसमें बर्फ से ढके पहाड़ों पर चढ़ने का अपना अलग ही आनंद आता हैं। कई लोग इस आनंद को पाने के लिए जगह का चुनाव नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए देश की कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप सर्दियों के दिनों में ट्रैकिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कौनसी हैं वो जगहें।

हाम्टा पास

हाम्टा पास हिमाचल प्रदेश में स्थित है और ट्रैकिंग के लिए पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। कुल्लू घाटी के हाम्टा पास से शुरू होकर स्पीति घाटी पर खत्म होने वाला ये ट्रैक ट्रेकर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

गोइचा ला

गोइचा ला सिक्किम में स्थित है। हिमालय की चोटियों को देखने के लिए आप गोइचा ला जा सकते हैं। गोइचा ला में आपको सिक्किम की संस्कृति और परंपरा को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यहां से आप कंचनजंगा पहाड़ियों पर होने वाले सूर्योदय को देख सकते हैं और मन में सुकून महसूस कर सकते हैं।

दयारा बुग्याल

सर्दियों में उत्तराखंड स्थित दयारा बुग्याल ट्रैकिंग का आइडिया भी है परफेक्ट प्लान। बर्फ से घिरे रास्तों पर ट्रैकिंग का एडवेंचर ही अलग होता है। यहां तक कि सर्दियों में रास्ते ही नहीं जंगल भी सफेद चादर ओढ़े नजर आते हैं। पहली बार ट्रैकिंग के लिए आ रहे हैं तो गाइड के साथ ही आगे बढ़े।

रूपकुंड

उत्तराखंड में मौजूद रूपकुंड झील पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस ट्रेक पर जाने के लिए आपको एक अच्छे गाइड की मदद लेनी होगी, क्योंकि ये ट्रेक हरे भरे मैदानों और संकरे जंगलों से गुजरता है। यह अपने आप में एक जादुई ट्रैकिंग का अनुभव कराएगा।

चेंब्रा पीक

केरल में स्थित चेंब्रा पीक आपको अपनी खूबसूरती का दीवाना बना देगी। हरे भरे जंगल और चाय के बागान ट्रैकर्स को खूब आकर्षित करते हैं। इस ट्रैक पर हर साल कई पर्यटक पहुंचते हैं और ट्रैकिंग का मजा लेते हैं।

नाग टिब्बा

सर्दियों में उत्तराखंड की कई जगहों पर स्नो पड़ती है। उन्हीं जगहों में नाग टिब्बा का भी नाम आता है। यहां आपको पेड़-पौधों के बदले सिर्फ दूर तक बर्फ से ढके पहाड़ नज़र आएंगे। अगर आप ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैं, तो ये एडवेंचर ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है।

केदारकंठा

भारत की सबसे फेमस विंटर ट्रैकिंग लिस्ट में केदारकंठा का नाम आता है। उत्तराखंड में मौजूद केदारकंठा भारत के सबसे ऊंचे ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो समुद्र तल से 3583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों में केदारनाथ बेहद खूबसूरत लगता है। इसकी खूबसूरती देखने के लिए ही लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां आप ट्रैकिंग का मजा उठा सकते हैं।