जब भी कभी एडवेंचर की बात की जाती हैं तो उसमें रिवर राफ्टिंग को बहुत पसंद किया जाता हैं जो एक वॉटर स्पोर्ट्स है। कई लोग तो सिर्फ रिवर राफ्टिंग करने के लिए ही घूमने का प्लान बना लेते हैं। देश में कई खूबसूरत नदियां हैं, जहां रिवर राफ्टिंग की सुविधा मिलती है। इसमें एक गाइड की निगरानी में नदी के बहाव में राफ्टिंग करवाई जाती है जो अपनेआप में एक अनोखा अनुभव साबित होता हैं। रिवर राफ्टिंग में पांच-छह व्यक्ति का ग्रुप एक बोट में बैठता है, फिर पानी की तेज धाराओं के साथ अपने लक्ष्य बिंदु तक पहुंचता है। देश में कई खूबसूरत नदियां है जहां आप रिवर राफ्टिंग के रोमांच का आनंद उठा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको देश की ऐसी ही लोकप्रिय जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एडवेंचर्स से भरपूर खेल रिवर राफ्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
कूर्गराफ्टिंग के लिए न सिर्फ आप उत्तरी भारत बल्कि दक्षिण भारत के कूर्ग बरपोल नदी में भी रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। यहां आपको राफ्टिंग का एक नया अनुभव देखने को मिलेगा। इस नदी में रिवर राफ्टिंग को दो खंड (ऊपरी और निचला) में विभाजित किया हुआ है। ऊपरी भाग में रिवर राफ्टिंग के लिए चार-पांच रैपिड होते हैं, जबकि निचले हिस्से में छह-सात रैपिड होते हैं। अगर आप कर्नाटक में स्थित बरपोल नदी में पहली बार राफ्टिंग करने जा रहे हैं, तो यकीन मानिए आप बिल्कुल सही जगह जा रहे हैं। राफ्टिंग करने का यहां अलग ही मजा है। ये जगह मेडिकेरी स्टेशन से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां राफ्टिंग सिर्फ जुलाई से सितंबर के बीच करवाई जाती है।
ऋषिकेशउत्तराखंड के गढ़वाल में बसे ऋषिकेश की गंगा नदी में राफ्टिंग की सुविधा मौजूद है। इस जगह पर आप रिवर राफ्टिंग के अलावा पहाड़ों की शांति और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग का हब कह सकते हैं। दिल्ली से ऋषिकेश पास भी है। कुछ घंटों के सफर के बाद आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश तक 9 किलोमीटर की राफ्टिंग कर सकते हैं। वहीं शिवपुरी से 16 किलोमीटर, मरीन ड्राइव से 24 किलोमीटर और कौड़ियाला से ऋषिकेश की राफ्टिंग 36 किलोमीटर की होती है। राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर का समय सबसे अच्छा समय है।
लद्दाखअगर आप एडवेंचरस चीजें करने का शौक रखते हैं, तो जम्मू और कश्मीर के लद्दाख में सिंधु नदी में रिवर राफ्टिंग करें। ये जगह साहसिक खेलों के लिए बहुत खास है। सिंधु एशिया की सबसे लंबी नदी 3,180 किलोमीटर में फैली हुई है। लद्दाख में सिंधु नदी के आसपास आपको बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत पहाड़, गांव और गहरी घाटियों का नजारा देखने को मिल जाएगा। आपको बता दें, यहां राफ्टिंग करने का समय जुलाई से सितंबर तक के महीने में होता है।
सिक्किमआपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें, तीस्ता नदी सिक्किम की एक लोकप्रिय नदी है, जो सिक्किम, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ी क्षेत्रों से होकर बहती है। अगर आप रिवर राफ्टिंग के लिए कोई बेस्ट जगह तलाश रहे हैं, तो ये नदी राफ्टिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। इस नदी की ऊंची-ऊंची लहरों के साथ राफ्टिंग करने का जो मजा है वो आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यहां रिवर राफ्टिंग करने के लिए अप्रैल से अक्टूबर के महीने में आए।
कोलाड कोलाड पश्चिमी भारत में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल है। ये जगह मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत लगती है। आपको बता दें, कुंडलिका एक छोटी नदी है, जो सह्याद्री पहाड़ियों से होकर अरब सागर में जाकर मिलती है। इस नदी को दक्षिण की सबसे तेज बहने वाली नदी भी कहते हैं। लगभग 15 किलोमीटर तक फैली इस नदी में आपको रिवर राफ्टिंग के तीन से पांच स्तर को पार करना होगा। यहां रिवर राफ्टिंग करने का सबसे बेहतरीन समय मानसून का है क्योंकि इसी समय कुंडलिका नदी में सबसे तेज पानी का बहाव होता है, जिसमें रिवर राफ्टिंग करने में सबसे ज्यादा मजा आता है।
अलकनंदा नदी अलकनंदा नदी सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी अपनी राफ्टिंग ग्रेड के लिए जानी जाती है। आपको बता दें, ये नदी, गंगा की दूसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है, जो गढ़वाल से निकलकर चमोली और रुद्रप्रायग से होकर बहती है। यहां आप राफ्टिंग के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ों और घाटियों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। यहां राफ्टिंग का सबसे अच्छा समय सितंबर और जून के महीनों के बीच है।
कुल्लू-मनालीराफ्टिंग के लिए कुल्लू मनाली में सुंदर ब्यास नदी को हम कैसे भूल सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग पिरडी से शुरू होती है और झुरी पर समाप्त होती है। कुल्लू मनाली की ब्यास नदी को रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे शानदार स्थानों में गिना जाता है। अगर आपको साहसिक खेल खेलना बेहद पसंद है, तो रिवर राफ्टिंग के लिए कुल्लू मनाली जरूर जाएं। मनाली में आपको व्हाइट वाॅटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने को मिल सकता है। इसके लिए पिरडी से राफ्टिंग की शुरुआत होती है, जो बजाउरा, मौहाल से होते हुए कातरैन का कवर करती है। यहां आपको राफ्टिंग के दौरान बेहद शांति देखने को मिलेगी, और पहाड़ों की खूबसूरती में आप खो जाएंगे। यहां रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय जुलाई से सितंबर के बीच का माना जाता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसी दौरान यहां आए।
ब्रह्मपुत्र नदीअरुणाचल प्रदेश में भी आप अपने दोस्तो के साथ राफ्टिंग पर जा सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने को मिलेगा। यहां तुतिंग से पासीघाट तक राफ्टिंग का अनुभव ले सकते हैं। राफ्टिंग के दौरान हरे भरे पेड़ों के बीच नीले पानी पर गुजरते हुए आपको अलग ही रोमांच का अनुभव मिलेगा।