दिसंबर का महीना जारी हैं जिसके समाप्त होने के साथ ही यह साल 2023 भी समाप्त हो जाएगा और नए साल 2024 की शुरुआत होगी। साल भर काम की भागदौड़ के बाद दिसंबर थोड़ा सुकून वाला महीना होता है जिसमें क्रिसमस के साथ ही सभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस सेलिब्रेशन के लिए एक सही जगह डिसाइड कर पाना थोडा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बेहतरीन और रोमांचक नजारा देखने को मिलता हैं। अगर आप इस बार का न्यू ईयर सेलिब्रेशन बेहद रोमांचक और यादगार बनाने की सोच रहे हैं, तो आप इन जगहों पर अपने दोस्तों या फैमिली के साथ जा सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
गोवानए साल पर घूमने के लिए गोवा बेस्ट डेस्टिनेशन है। गोवा में नए साल का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया जाता है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो बोहेमियन बीच पार्टी से लेकर नाइट क्लब इवेंट्स में जरूर जाएं। दिसंबर के आखिरी दिनों में गोवा में पार्टी का दौर चलता है। आप भी यहां जमकर मस्ती कर सकते हैं। अगर आप गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने का मन बना रहे हैं, तो टीटो क्लब, मैम्बो कैफे और बोट क्रूज पार्टी को जरूर इन्जॉय करें।
मसूरी देश के कुछ बेहतरीन स्थान जहां न्यू ईयर को लेकर जोश देखा जाता हैं तो उसमें से एक है मसूरी। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहरों के लोग यहां सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं। न्यू ईयर के मौके पर मसूरी मॉल रोड़ पर हजारों सैलानी मौजूद रहते हैं और जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचती है तो हर तरफ से हैप्पी न्यू ईयर की आवाजे आनी लगती हैं। मॉल रोड़ पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप लाल डिब्बा, कैंप्टी फॉल, मसूरी झील और नाग टिब्बा जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि न्यू ईयर पर यहां पार्टी का भी आयोजन होता है।
ऊटीन्यू ईयर सेलिब्रेट के लिए दक्षिण भारत का ऊटी बेस्ट लोकेशन्स में से एक है। नए साल के मौके पर ऊटी में आपको भारी संख्या में चीड़ के पेड़ों पर बर्फ देखने को मिलेगी। हरे-भरे सुंदर प्राकृतिक नजारों से घिरे ऊटी के सुंदर कॉटेज, बॉटेनिकल गार्डन और फूलों के बाग आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। आप अपने दोस्तों के साथ यहां पर जमकर न्यू ईयर की पार्टी मना सकते हैं। यहां के खूबसूरत नजारे आपकी पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे।
नैनीतालइस जगह की खूबसूरती के बारे में जितना जिक्र करें उतना कम है। दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन कोई और नहीं हो सकता है। नैनी झील के पास हर मसय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं और न्यू ईयर पर भी भीड़ देखने को मिल सकती हैं। नैनी चौक पर हर मसय चहल पहल होती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली, हरियाणा या पंजाब शहर में रहते हैं तो आप आसानी से न्यू ईयर मनाने नैनीताल पहुंच सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के अलावा यहां आप नैना देवी मंदिर, इको केव गार्डन, स्नो व्यू प्वाइंट और टिफिन टॉप जैसी जगहों घूमने जा सकते हैं।
उदयपुरराजस्थान में कई शहर हैं, जो न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। इन शहरों में से एक है सिटी ऑफ लेक यानी उदयपुर। उदयपुर के नजारे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एकदम सही ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आपकी खूबसूरत यादों में से एक रहेगा। यहां की रानी झील, राजा-महाराजाओं के आलीशान महल आपको जरूर पसंद आएंगे। लेक के किनारे या पैलेस में आप न्यू ईयर पार्टी का जश्न मना सकते हैं। लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से भी ये जगह बहुत अच्छी है। यहां न्यू ईयर पर गर्ल्स पार्टी भी की जा सकती है।
खाज्जिअरहिमाचल में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं, लेकिन नया साल सेलिब्रेट करने का जो मज़ा डलहौजी के खाज्जिअर में होता है शायद वो किसी और स्थान पर देखने को नहीं मिलेगा। डलहौजी मॉल रोड़ की तरह खाज्जिअर में भी सैलानी 31 दिसंबर की शाम को ही पहुंच जाते हैं और देर रात न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद रूम के लिए लौटते हैं। कहा जाता है कि न्यू ईयर को लेकर खाज्जिअर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और म्यूजिक का भी आयोजन होता है। आपको बता दें कि खाज्जिअर को भारत का स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है।
कोलकाताभारत में नए साल का जश्न कोलकाता में काफी अच्छे तरह से किया जाता है। कोलकाता में ट्रेडिशनल तरह से मनाया जाने वाला नया साल विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां पर कई आयोजन होते हैं जिनका आनंद नए साल की शाम को लिया जा सकता है। साथ ही साथ यहां खाने के लिए काफी सारी टेस्टी डिसेज भी हैं, जिनका सेवन कर सकते हैं।
बेंगलुरु
बेंगलुरु की पार्टीज इंडिया भर में फेमस हैं क्योंकि यहां पर सारी रात पार्टीज चलती हैं। यहां पर कई तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाता है। कुछ लोग पब या बार जाना पसंद करते हैं। कुछ रेस्टोरेंट्स में तो कुछ लोग आसपास के इलाकों में जाना पसंद करते हैं, जहां वे अलग-अलग तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं।