बीयर पीने के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी

बीयर पीने के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी क्योंकि ऑस्ट्रिया के टेरेंट्ज में दुनिया का पहला बीयर स्वीमिंग पूल शुरू हुआ है।

इस स्वीमिंग पुल में आप बीयर पीने की बजाय इसमें नहा भी सकते हैं। टेरेट्ज की शलोस स्टारर्कनबर्गर ब्रेवरी में ऐसे 7 स्वीमिंग पूल हैं जो 13 फीट लंबे हैं।

यहां दो घंटे स्वीमिंग के लिए आपको 16518 रुपए चुकाने होंगे। खबरों के अनुसार इन बीयर स्वीमिंग पुल्स को एक प्राचीन महल में बनाया गया हैं। दावा है कि बीयर त्वचा को कैल्शियम और विटामिन देकर उसे नर्म करती है। इससे रक्तचाप भी सुधरता है।