बारिश में घूमने लायक भारत की सबसे बेहतरीन जगहें, जिनकी खूबसूरती दिल जीत लेगी आपका

भारत देश में घूमने-फिरने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जहाँ की प्राकृतिक ख़ूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती हैं। खासकर बारिश के दिनों में तो इन जगहों की ख़ूबसूरती दोगुनी हो जाती हैं। इसलिए इन बारिश के दिनों में ऐसी जगहों पर घूमने जाना आपके समय को यादगार बना देता हैं। आज हम आपको इन देश की कई खूबसूरत जगहों में से कुछ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी ख़ूबसूरती विदेशी शहरों को भी मात देती हैं। तो जानिए इन जगहों के बारे में एयर हो जाइए तैयार घूमने जाने के लिए।

* कोडाइकनाल

कोडाइकनाल की विशाल और बड़ी चट्टाने, मूर्तियां देखकर आप असली फैंटसीलैंड को भूल जाएंगे। इसके अलावा आप यहां पर खुबसूरत नजारे, पहाड़, झीलें, नदियां, झरनें और वोटिंग का एक साथ मजा ले सकते है।

* नैनीताल

बर्फ की चादर से ढके नार्निया का मजा तो हर कोई लेना चाहता है लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। मगर भारत के नैनीताल में आप ऐसा नजाका देख सकते हैं। अगर आप नैनिताल फरवरी में जाएंगे तो आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी, जिसमें आप नार्निया शहर का मजा ले सकते हैं।

* महाराष्ट्र, पंचगनी

पहाड़ों की रानी कहा जाने वाला यह खूबसूरत हिल स्टेशन 5 पहाड़ों से घिरा है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, सुहावना मौसम, झरनें और पारंपरिक चीजें देखकर आपका मन बार-बार यहां आने को करेगा।

* आंध्र प्रदेश, हॉर्सले हिल्स

आंध्र प्रदेश के हॉर्सले हिल्स का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता। यहां आप जॉरविंग, रेप्लिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां मोंगे, गुलमोहर, नीली गुलमोहर और यूकेलिप्टस के पेड़ देखने को मिलेंगे।

* उत्तराखंड, रानीखेत

उत्तराखंड के रानीखेत में आप प्राकृतिक नजारों के साथ पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग और राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां का झूला देवी मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है।

* महाराष्ट्र, मालशेज घाट

महाराष्ट्र का मालशेज घाट भी खूबसूरती में विदेशी कंट्री को मात देता है। यहां आप ऐतिहासिक और पुराने किलों का तुफ्त उठा सकते हैं। यहां का शिवनेरी और हरीशचंद्रगढ़ किला सबसे मशहूर है।

* सिक्किम, पेलिंग

विदेशी कंट्री का मजा लेने के लिए आप सिक्किम के पेलिंग शहर में भी जा सकते हैं। यहां आपको विदेशी कंट्री की तरह झील, मठ, पहाड़, झरने और वन्य जीवन देखने को मिलेगा।