पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन रहा हैं इंडोनेशिया का बाली, जानें यहां की घूमने लायक जगहें

जब भी कभी विदेश यात्रा की बात की जाती हैं, तो इंडोनेशिया के बाली का नाम जरूर सामने आता हैं। यह जगह विदेशी सैलानियों के लिए पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा हैं जहां जाने के बाद सैलानियों का वापस लौटने का मन नहीं करता है। यहां की कला और संस्कृति दुनियाभर में प्रसिद्ध है जिसे निहारने हर साल लाखों विदेशी सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। यहां के प्रसिद्ध मंदिर, एनिमल पार्क, एडवेंचर पार्क, समुद्र तट या पहाड़, इस जगह को शानदार पर्यटन स्थल बनाने का काम करते हैं। यहां आप खुलकर समुद्री तटों पर होने वाली वाटर एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप भी विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बाली आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगी। हम आपको आज बाली में घूमने लायक जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

माउंट बत्तूर

माउंट बत्तूर बाली के उत्तर-पश्चिमी विस्तार में आया हुआ है और यह 1717 कि ऊंचाई पर है। माउंट बत्तूर एक सक्रिय ज्वालामुखी है जिसमें एक गांव और एक झील भी आया हुआ है। इसके पहाड़ से बहुत ही सुंदर सूर्योदय को देख सकते हो और इसके चढाई को चढ़ने में आपको करीब 2 घंटे लगेंगे। चढाई को चढ़ते समय आप बीच-बीच में थोड़ा सा आराम भी कर ले। हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप यहां पर एक गाइड को अपने साथ रखें। नौ प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक, पुरा उलुन दानू बत्तूर भी यही आया हुआ है और यह पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि ये ज्वालामुखी कई बार सक्रिय हो जाता है और माउंट बत्तूर के आसपास का सारा विस्तार ज्वालामुखी के लावा से भरा पड़ा है। जो इस बात का जीता जागता सबूत है।

लोविना

बाली के पर्यटन स्थलों में शामिल लोविना अपने खूबसूरत समुद्री तटो के लिए जाना जाता है। लोविना के समुद्री बीच पर आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं, बियर पी सकते हैं। बता दें कि बाली पर्यटन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित लोविना शानदार रिसॉर्ट, काली रेत के समुद्री बीच, डॉल्फिन देखने का आनंद, स्नोर्केलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी गतिविधियों के लिए फेमस हैं। बंजार में स्थित गर्म झरने, बौद्ध मंदिर, सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

उबुद आर्ट मार्केट

उबूद द्वीप का सांस्कृतिक दिल है जिसके बिना आप की बाली की यात्रा अधूरी मानी जाती है। उबुद की संस्कृति के दृश्य का अनुभव करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। इस छोटे शहर में कई सांस्कृतिक स्थल हैं जहां शाम को नियमित रूप से शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है। आपको यहां कई कला स्टूडियो, दीर्घाओं, प्राचीन वस्तुएँ, स्थानीय शिल्प बाजार, आकर्षित कपडे, पेंटिंग, आभूषण, लकड़ी की नक्काशी आदि देखने को मिल जाएगी। बाली के प्रमुख अगुंग राय संग्रहालय, मास्किया के सेटिया डर्मा हाउस, नेका कला संग्रहालय को देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में जाते हैं।

तनह लोट मंदिर

बाली हॉलिडे पैकेज में मंदिर को भी शामिल करें। क्योंकि यह द्वीप मंदिरों और उनकी अनूठी वास्तुकला और इतिहास के लिए जाना जाता है। तनह लोट मंदिर की अनूठी सेटिंग और इसके आसपास का नजारा जो इस क्लिफ्टटॉप मंदिर को रहस्य को दर्शाता है। तनाह लोट में सूर्यास्त का नजारा बेहद मनमोहक होता है। यह मंदिर 16वीं सदी का है। जो बाली का सबसे पवित्र मंदिर है, जिससे भक्तों को परिसर में प्रवेश करने के लिए चट्टानों को काटकर सीढ़ी बनाई गई है।

पुरा बैसाकी मंदिर

पूरा बैसाखी मंदिर बालिका सबसे ऊंचा पर्वत, गुनुंग अगुंग पर आया हुआ है। इसे नौ मंदिरों में से सबसे महत्वपूर्ण मंदिर माना जाता है। अलग अलग द्वीप पर आए इन नौ मंदिरों के समूह को कायांगन जगत के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का नाम ड्रैगन भगवान के नाम पर से रखा गया है। और लोक कथा के अनुसार वे गुनुंग अगुंग का पर्वत पर रहते हैं। इस मंदिर को मधर टेंपल के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को 2000 साल से हिंदू तीर्थ स्थान माना जाता है और इस मंदिर का एक अलग ही आध्यात्मिक महत्व है।

कान्ग्गु

बाली में घूमने वाली जगहों में शामिल कान्ग्गु पर्यटन स्थल एक तटीय गाँव हैं। जोकि सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान साबित होता हैं, खास कर ऐसे सैलानियों के लिए जो शांति की तलाश में हैं। कान्ग्गु में आप सर्फिंग, समुद्री लहरों को देखना, सनराइज और सनसेट का नजारा और तैराकी का अपना अलग ही आनंद हैं।

कुटा बीच

कुटा बीच बाली के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक माना जाता है और ये जगह हमेशा ही पर्यटकों का विशेष आकर्षण रह चुकी है। कुटा बीच पर आपको किराए पर सर्फ़बोर्ड, बूगी बोर्ड, छतरियां और सन ग्लास भी मिल जाएंगे। कुटा बीच के समुद्र तट पर आप आराम से बैठकर नारियल पानी और समुद्र की लहरें का आनंद ले सकते हैं। इससे आपकी पूरे दिन की थकान भी दूर हो जाएंंगिI कुटा बीच के शानदार बार और पब में जाकर आप पार्टी का भी आनंद ले सकते हो। इसलिए जो लोगों को बार और पब में जाकर पार्टी करना अच्छा लगता है उन्हें यह कुटा बीच बहुत ही पसंद आने वाला है और उन्हें तो इस कुटा बीच की मुलाकात अवश्य ही करनी चाहिए।

नुसा दुआ

बाली का रोमांटिक स्थान नुसा दुआ ऐसे पर्यटकों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय हैं जोकि अपने साथी के साथ एकांत में समय व्यतीत करना चाहते हैं। बाली में हनीमून मनाने वाली सबसे अच्छी जगहों में नुसा दुआ का नाम शामिल हैं। इसके अलावा नुसा दुआ में पर्यटक आरामदेह स्पा, कपल्स के लिए कैंडल-लाईट डिनर, स्नॉर्कलिंग, गोल्फ कोर्स, सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग जैसे कई वाटर स्पोर्ट पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।