मुंबई में भारी बारिश के बीच ये 2 जगह घुमने के लिए बेहतरीन, ले मजा

बरसात का सीजन जारी हैं और मुंबई में अभी भी बरसात हो रही हैं। ऐसे में यह समय मुंबई के पास घूमने के लिए बेहतरीन हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मुंबई के नजदीक की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे है जो इस मौसम में घूमने का मजा देती हैं। इन जगहों के प्राकृतिक नजारें आपके दिल को सुकून पहुंचाएंगे और सैर सपाटे का मजा देंगे। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

तपोला
महाराष्ट्र में मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, तपोला। इसे वेस्ट कोस्ट का कश्मीर भी कहा जाता है। यह बेहद खूबसूरत जगह मुंबई से 300 किलोमीटर दूर और पुणे से 150 किलोमीटर दूर है। यह हरा-भरा और खूबसूरत क्षेत्र है जो सुंदर शिवसागर झील के आसपास फैला हुआ है। यह ट्रेकर्स के लिए बेमिसाल है।

भीमशंकर
मॉनसून में छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए एक और सुंदर जगह है भीमशंकर है। वैसे तो यह धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन इसमें एक वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, एक शानदार वॉटरफॉल (Waterfall) भी है, जो बरसात के मौसम में आकर्षक हो जाता है। आप शिदी घाट से गणेश घाट अडवेंचर ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं।