गर्मियों में करें दिल्ली-NCR के इन 8 वाटर पार्क में घूमने की प्लानिंग, वीकेंड का ले खुलकर मजा

गर्मियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। अभी से तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा चुका हैं और आने वाले दिनों में यह कई रिकॉर्ड बना सकता हैं। ऐसे में सभी राहत पाने के लिए वाटर पार्क का रूख करते हैं जहां पानी से खेलते हुए गर्मियों से राहत पाई जा सकती हैं। पानी में छलांग लगाने और ऊंची स्लाइड्स का मजा हर कोई लेना चाहता हैं। अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आने वाली गर्मियों में वाटर पार्क जाने पर विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली-NCR के आकर्षक वाटर पार्क के बारे में जहां आप वीकेंड को बच्चों के साथ खुलकर एंजॉय कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन वाटर पार्क के बारे में...

फन एंड फूड विलेज वॉटर पार्क

फन एंड फूड विलेज वॉटर पार्क दिल्ली और आसपास के लोगों की फेवरेट वीकेंड डेस्टिनेशन है। यह दिल्ली का सबसे पुराना एम्यूजमेंट पार्क है। यह वॉटर पार्क दिल्ली और हरियाणा की सीमा के पास कापसहेड़ा में बना हुआ है। इस वॉटर पार्क की खासियत यह है कि यहां भारत का सबसे बड़ा स्नो पार्क है। इस वॉटर पार्क में कपल्स की एंट्री पर कम पैसे लगते हैं, यही वजह है कि यह कपल्स के बीच काफी फेमस है।

एडवेंचर आइलैंड

यह वाटर पार्क दिल्ली के रोहिणी में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित है। एडवेंचर आइलैंड दिल्ली का एक लोकप्रिय वाटर पार्क है। 60 एकड़ से अधिक में फैले इस पार्क को दो खंडों में बांटा गया है। इस पार्क में थ्रिलिंग राइड्स, वाटर कोस्टर, बोट्स, राइड्स, जंगल मेज़, और काफी कुछ देख सकते हैं। घूमने के लिए ये जगह बेस्ट समर स्पॉट है।

वर्ल्ड ऑफ वंडर

वर्ल्ड ऑफ वंडर्स एक प्रसिद्ध पानी और मनोरंजन पार्क है, जिसे एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑपरेट किया जाता है, जो इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड और यूनिटेक होल्डिंग्स लिमिटेड का एक जॉइंट वेंचर है। ये एडवेंचर पार्क वीकेंड मनाने के लिए सबसे अच्छे पार्कों में से एक है। पार्क में कई तरह की राइड्स और अट्रैक्शन हैं। यहां आप सुबह से लेकर शाम तक अच्छे से मस्ती कर सकते हैं। एडवेंचर के शौकीनों और वाटर स्पोर्ट के लिए ये जगह कई गतिविधियों का अनुभव देती है।

ओएस्टर वाटर पार्क

ओएस्टर वाटर पार्क गुड़गाँव में स्थित है, जिसे अप्पू घर वाटर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। ओएस्टर वाटर पार्क भारत के सबसे फेमस वाटर पार्क में से एक है, जहां पर पूरी दिल्ली के साथ-साथ नज़दीकी राज्यों से भी पर्यटक एंजॉय करने के लिए जाते हैं। ओएस्टर वाटर पार्क में कई तरह के स्लाइड्स व अन्य वाटर एक्टिविटीज़ एवं अन्य भी कई सारी चीज़ें उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही यहां खाने-पीने के रेस्टोरेंट, गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग फैसिलिटी भी होती है।

स्प्लैश वॉटर पार्क

अगर आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दिल्ली के नजदीक घूमने और मस्ती का प्लान बना रहे हैं तो स्प्लैश वॉटर पार्क जा सकते हैं। वाटर राइड्स के शौकीनों के बीच स्प्लैश वॉटर पार्क बहुत लोकप्रिय है। यह वाटर पार्क जीटी करनाल रोड पर स्थित है। यहां आप कई तरह की वॉटर राइड्स एंजॉय कर सकते हैं। यहां वेव पूल, किडीज पूल, साइक्लोन्स, स्केट स्लाइड्स, बुद्धा वॉटर फॉल, हराकारी स्लाइड आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहाँ पर मिनी ट्रेन का स़फर और वॉटर डांस में आपके वीकेंड को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट है।

जस्ट चिल वाटर पार्क

जस्ट चिल वाटर पार्क रोमांच और मस्ती का एक भरपूर पैकेज है। बच्चों और बड़ो के लिए, यहां कई तरह के दिलचस्प खेल, वाटर राइड्स एक्टिविटीज शामिल हैं। यहां आप अपनी फैमिली के साथ हैंगऑउट करने की प्लानिंग कर सकते हैं।

अटलांटिक वाटर वर्ल्ड

अटलांटिक वाटर वर्ल्ड नई दिल्ली में स्थित एक बेहद महत्वपूर्ण वाटर पार्क है, जहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पर्यटक एंजॉय करने के लिए जाते हैं। अटलांटिक वाटर वर्ल्ड में बच्चे और बड़े सभी के लिए वाटर एक्टिविटीज़ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अटलांटिक वाटर वर्ल्ड में वाटर एक्टिविटीज़ के साथ-साथ खाने-पीने के रेस्टोरेंट, पार्किंग, लॉकर, कॉस्टयूम एवं कई सारी अन्य चीज़ें उपलब्ध कराई जाती हैं। यहां पर कुल 13 तरह के अलग-अलग स्लाइड्स व कुछ अन्य वाटर एक्टिविटीज़ उपलब्ध कराए जाते हैं।

दिल्ली राइड्स वॉटर पार्क

दिल्ली राइड्स वॉटर पार्क दिल्ली के कालिंदी कुज में स्थित है। यह एम्यूज़मेंट पार्क 5 एकड़ में बना हुआ है और यहां की हर राइड में आपको पानी की बौछारें मिलेंगी। इस एम्यूजमेंट पार्क की खासियत यह है कि यहाँ का पानी बहुत साफ है और इसके साथ ही यहां 200 से अधिक पेड़ हैं जो वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं। यहाँ आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वॉटर राइड्स का मज़ा ले सकते हैं।